Friday, March 29, 2024

किसान आंदोलन के पास है उपलब्धियों का बेशुमार भंडार

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के एक छोटे से शहर मुजफ्फरनगर में सम्पन्न हुए किसानों की महापंचायत या महारैली में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलावे मध्यप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, कर्नाटक,पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और सूदूर दक्षिणवर्ती राज्य केरल मतलब लगभग इस देश के सभी जगहों से जुटे लगभग दसियों लाख के किसानों के महासैलाब की एकता, अपने हक के प्रति प्रतिबद्धता और दृढ़ जज्बे ने नई दिल्ली में सत्तारूढ़ सरकार के चमचे और भांड़ मीडिया के इस दुष्प्रचार को कि किसान आंदोलन अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है या दिल्ली के चारों तरफ धरना दे रहे किसान संगठन अब धीरे-धीरे लंबे हो रहे किसान आंदोलन से थक चुके हैं या किसान आंदोलन अब मृत हो चला है, की पूरी तरह हवा निकाल दिया है।

आज इस देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा के बाहर सड़कों पर इस देश के निरंकुश और तानाशाही स्वभाव के कर्णधारों द्वारा जबरन बैठाए गये अन्नदाताओं को बैठे पूरे 9 महीने 20 दिन हो गए हैं, इन बीते दिनों में पिछले दिनों पड़ी भयावह ठंड व भारी बारिश के वे कठोरतम् दिन भी रहे हैं, जिस दिन एक सामान्य व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलने से भी अक्सर कतराने की कोशिश करता है, उस तरह के कठोरतम् और प्रतिकूल मौसम में भी भारतीय अन्नदाता आखिर खुले आसमान के नीचे, सड़क पर पिछले 290 दिनों से क्यों बैठा है? मीडिया के अनुसार अब तक लगभग 600 अन्नदाताओं के शहीद हो जाने के बाद भी भारतीय अन्नदाताओं में अपनी सुनिश्चित जीत व अपने उत्साह व जज्बे में कहीं कोई भी कमी दिखाई ही नहीं पड़ रही है।

पत्रकारों द्वारा इतने लंबे आंदोलन के बावजूद सत्तारूढ़ सरकार द्वारा टस से मस न होने का मतलब तीनों काले कृषि कानूनों को वापस न करने और किसानों द्वारा उत्पादित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मतलब एमएसपी को कानूनी जामा न पहनाने की एक बेवजह जिद के बाबत प्रश्न पूछने पर लगभग सभी आयु वर्ग के किसानों का एक ही प्रत्युत्तर है कि ‘बिल वापसी नहीं तो हमारी घर वापसी नहीं! ‘आखिर इस बिल से भारत का अन्नदाता इतना खफा क्यों है? आइए इसका क्रमबद्ध रूप से विश्लेषण करने की कोशिश करते हैं।

श्रीमान मोदी जी के इस कथन के बावजूद कि ‘एमएसपी मतलब न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले से था, अभी भी है और भविष्य में भी रहेगा’ की इसी देश की मंडियों में लगभग हर जगह धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। उदाहरणार्थ श्रीमान मोदी एंड कंपनी की सरकार की तरफ से मक्के की एमएसपी 1850 रुपये प्रति क्विंटल घोषित है, परन्तु इस देश में पंजाब तथा हरियाणा को छोड़कर लगभग सभी जगह  उन्हीं की मंडियों के रिश्वतखोर व भ्रष्ट अफसरों, कर्मचारियों व दलालों के दुष्ट त्रयी के चक्रव्यूह में फंसकर भारतीय किसानों को झख मारकर, निराश होकर, हारकर अपने मक्के की फसल को 1000 से लेकर 1150 रूपये प्रति क्विंटल पर ही बेचकर अपने घर को लौट जाना पड़ता है।

आजकल मक्के से ही बनाए गये इसके एक उत्पाद जिसे कॉर्नफ्लेक्स कहते हैं, जिसे आजकल का मध्यवर्ग बहुत पसंद करता है, उसे पहले मोहनमिकिन्स सहित तमाम कंपनियां बनातीं थीं,परन्तु इस कारोबार में अब एक तथाकथित स्वदेशी लेकिन धूर्त और मोदी का चमचा बाबा और कथित योगगुरु रामदेव भी अपनी कंपनी पतंजलि के साथ कूद पड़ा है, लूट-खसोट के मामले में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तो बात छोड़ दीजिए, स्वदेशी के नाम पर यह कथित बाबा और योगगुरु बना रामदेव भारतीय किसानों और यहां की आम जनता से कितना लूट-खसोट मचाया है, इसकी एक बानगी देखिए। इस लेख में ऊपर यह बताया जा चुका है कि किसानों से उनका मक्का सरेआम 1000 से 1150 रूपये प्रतिक्विंटल खरीदा जा रहा है।

इसका मतलब हुआ मक्के की खरीद 10 रूपये प्रति किलोग्राम की गई, अब कथित स्वदेशी बाबा उसे प्रोसेसिंग करके कॉर्नफ्लेक्स बनाकर अपने पतंजलि ब्रांड के नाम से प्रति 200 ग्राम के पैकेट को 140 रूपये में धड़ल्ले से बाजार में बेच रहा है, मतलब 100 ग्राम कॉर्नफ्लेक्स की कीमत 70 रूपये हो गई। जाहिर है 1 किलोग्राम कॉर्नफ्लेक्स की कीमत 700 रूपये हो गई। खेल देखिए मक्के के उत्पादक भारतीय किसान को उसके 1 किलोग्राम मक्के की कीमत मिली मात्र 10 रुपये उसी को प्रोसेसिंग करके उपभोक्ता मतलब हम, आप सभी को उसका उत्पाद मतलब कॉर्नफ्लेक्स दिया गया 700 रुपये प्रति किलोग्राम में। यही है महालूट का खेल। मतलब लागत मूल्य पर कथित यह महाभ्रष्ट बाबा 7000 प्रतिशत मुनाफा कमा रहा है। ध्यान देने की बात है कि इस खेल में उत्पादक मतलब अन्नदाता किसान और उपभोक्ता मतलब हम-आप-सभी जनता दोनों बुरी तरह लुट-पिट रहे हैं। मजे में मोदी एंड कंपनी के सबसे प्रिय दलाल और अब एक पूंजीपति बना कथित योगगुरु रामदेव जैसे ट्रेडिंग करने वाले लोग हैं।

चूंकि आजकल किसान आंदोलन स्थलों पर किसानों की भीड़ उनकी फसलों की कटाई व बुवाई की वजह से कुछ कम हुई है, इसलिए मोदी एंड कंपनी सरकार के चमचे, भांड़ मीडिया आजकल बड़े जोर-शोर से यह दुष्प्रचारित करने में जुटी हुई हैं कि अब किसान आंदोलन कमजोर पड़ रहा है या किसान नेताओं यथा राकेश टिकैत आदि से सामान्य किसानों का मोहभंग होना शुरू हो चुका है या आखिर किसानों को अपने 290 दिनों के इतने लंबे धरने या आंदोलन  के बाद भी आखिर क्या उपलब्धि हासिल हुई? मानों वे ताना दे रहे हों और उनका कहना है कि भविष्य में भी किसानों को कुछ नहीं मिलना है।

इस देश के प्रधानमंत्री किसानों के साथ 12 मीटिंग के बाद भी जब तब आकर अपना घिसा पिटा यह बयान अभी भी दे देते हैं कि ‘किसान आंदोलन में विपक्ष द्वारा भटकाए व भ्रमित किए लोग बैठे हैं ‘ उनके कृषिमंत्री एक कदम आगे बढ़कर बोल देते हैं कि ‘हमें किसानों को जो देना था, वह दे चुके, हमें अब आगे कुछ नहीं करना है, किसान जितना चाहें, जब तक चाहें बैठे रहें तथा हमें आज तक कोई यह नहीं बताया कि इन तीनों कृषि कानूनों में खामी क्या है? ‘क्या कृषिमंत्री आखिर 12 मीटिंग में गहन निद्रावस्था में थे? प्रश्न यह भी है कि भारतीय अन्नदाताओं की इस आंदोनलन के पूर्व से ही यह मांग रही है कि ‘इन किसान विरोधी कानूनों की वापसी हो और हमारी फसलों की एमएसपी को कानूनी दर्जा प्रदान किया जाए। ‘क्या कृषि मंत्री बताने की कृपा करेंगे कि इससे आगे बढ़कर कृषिमंत्री और यह सरकार किसानों को क्या चीज दे चुके हैं?’

जहां तक इस किसान आंदोलन की उपलब्धि का सवाल है, इस सरकार के कर्णधारों और उसकी चमची गोदी मीडिया के लाख दुष्प्रचार के बावजूद भी, 290 दिनों से चले आ रहे इस ऐतिहासिक किसान आंदोलन से ऐसी-ऐसी अद्भुत और अकथनीय उपलब्धियां हासिल हुईं हैं, जिनका विस्तार से विवेचना करना जरूरी है। पहली उपलब्धि तो यही है कि हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में दर्जनों महारैलियां हो चुकी हैं, जिनमें आई किसानों की लाखों संख्या की अपार जनसमर्थकों की संख्या की तरफ भी सत्ता के कर्णधारों और उनकी चमची मीडिया को अपनी आँखों को केन्द्रित कर लेना चाहिए था। किसान आंदोलन ने कई मोर्चों पर जबरदस्त तरीके से अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं यथा पहली बात तो यही है कि किसानों ने इस अति अहंकार में डूबी मोदी एंड सरकार को घुटनों के बल लाकर खड़ा कर दिया है और यह बात इस सरकार और इसके पतन के बाद आने वाली किसी भी सरकार को बहुत अच्छे ढंग से समझा दिया है कि किसानों से पंगा लेना उनके लिए कितना आत्मघाती हो सकता है।

बीजेपी के वर्तमान समय के सत्ता के अतिशय अहंकार में डूबे कर्णधार भले ही अभी ठीक से न समझ पा रहे हों कि इस समूचे देश में उनकी छवि एक ऐसे खलनायक की बन गई है, जो इस देश के करोड़ों की बड़ी संख्या वाले किसानों, मजदूरों और आम जनविरोधी की बनकर रह गई है। किसी भी देश में किसी सरकार की यह बुरी छवि बन जाना ही उसके अस्तित्व के लिए बहुत बड़े खतरे से कम नहीं है। इस चीज को मोदी जी, उनके कृषिमंत्री और उनका पूरा मंत्रिमंडल अब तक इस बात को ठीक से समझ गया होगा कि पिछले 290 दिनों का उनका अनुभव इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि आनन-फानन में और बगैर सोचे-समझे किसानों के खिलाफ लाए गए ये तीनों कृषि कानून उनके स्वयं के लिए बहुत घाटे का सौदा बन चुका है। किसान इस देश की पूरी जनसंख्या के लगभग 70 प्रतिशत हैं, किसी भी सत्तारूढ़ सरकार से देश के  70 प्रतिशत लोगों का नाराज हो जाना किसी भी लोकतांत्रिक देश में एक बहुत बड़े उथल-पुथल का परिचायक है।

भले ही मोदी और उनके मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों को फिलहाल सत्ता के नशे में ये बात समझ में नहीं आ रही हो, लेकिन इतना तो निश्चित है कि किसान आंदोलन ने मोदी के जनाधार में जबर्दस्त सेंध लगा चुका है। देश भर में इतने तीव्र और उग्रतम विरोध के बावजूद ईवीएम में बेइमानी करके या हेर-फेर करके सत्ता में बने रहना मोदी या किसी भी सत्ताधारी वर्ग के लिए किसी भी देश में सत्ता में ज्यादे दिन तक टिके रहना संभव ही नहीं है। किसान आंदोलन की दूसरी सबसे बड़ी सफलता और उपलब्धि यह रही है कि अब तक धर्म और जाति, हिन्दू-मुस्लिम, मन्दिर-मस्जिद, अगड़े-पिछड़े आदि के नाम पर राजनैतिक रोटी सेंकने की दुर्नीति का अब पूर्णतः पतन हो चुका है, वह दुर्नीति अब धूल फांक रही है। इसी के फलस्वरूप हरियाणा के किसानों की संगठित और सशक्त विरोध के चलते हरियाणा में सत्ताधारी बीजेपी के किसी विधायक यहां तक कि वहां के मुख्यमंत्री तक की इतनी हैसियत अब नहीं बची है कि वह हरियाणा के गांवों में जाकर, पंचायत करके, सभा करके अपनी बात तक कह सकें। किसी भी सत्तारूढ़ राजनैतिक दल के लिए इससे शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है? 

मोदी की किसानों को धर्म, जाति, भाषा व क्षेत्र के नाम पर तोड़ने की तिकड़मी चाल को किसानों ने पूरी तरह से विफल कर दिया है, कुछ सालों पूर्व उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीजेपी द्वारा दंगे कराकर हिन्दुओं और मुसलमानों में जो बिखराव पैदा किया था या इसी प्रकार आरक्षण के नाम पर राजस्थान में गुर्जरों और मीणाओं में जो मनोमालिन्य पैदा किया गया था, उन सभी घावों व खाइयों को इस किसान आंदोलन ने मरहम लगाने का, पाटने का काम किया है। पंजाब और हरियाणा में तो जाति, धर्म आदि समाज के कोढ़ को दरकिनार करते हुए सामाजिक, धार्मिक व जातिगत सौहार्दपूर्ण वातावरण की इतनी सुगंधित बयार चल पड़ी है कि वहाँ हर जाति, हर मजहब के लोग एक-दूसरे से अपनी पिछली कटुताओं व शत्रुता को भूलकर, एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं,इन दोनों राज्यों में फौजदारी के मुकदमों की संख्या अप्रत्याशित रूप से कम होनी शुरू हो गई हैं।

किसान आंदोलन की तीसरी सबसे बड़ी सफलता या उपलब्धि यह हासिल हुई है कि भारत में किसानों की एक दीन-हीन की छवि पूर्णतया ध्वस्त हो चुकी है, जिन किसानों को पिछले कई दशकों से भारतीय परिदृश्य में एक तरह से कूड़ेदान में डाल दिया गया था, वही किसान अब इस देश की दबी-कुचली-असहाय जनता के लिए एक नियंता और एक आशा की किरण बनकर उभरे हैं। अब तक विगत सरकारों की दुर्नीतियों की वजह से कृषि में हो रहे लगातार नुकसान से जहाँ पहले किसानों के बेटे कृषि छोड़कर किसी छोटी-मोटी नौकरी के लिए प्रयासरत थे, अब वे अपने शर्ट पर ‘आई लव फार्मर्स ‘ का बैज लगाकर शान और गर्व से किसान आंदोलन स्थल के अलावे गाँवों, कस्बों और शहरों में भी घूम रहे हैं। इस देश के 70 प्रतिशत किसान आबादी और कृषि क्षेत्र में 70 प्रतिशत योगदान देने वाली ग्रामीण महिलाएं अब अपनी ग्रामीण महिला की परंपरागत चोला को छोड़कर महिला किसान के रूप में दर्प के साथ अपना परिचय दे रहीं हैं।

आखिर अब समय इतना परिष्कृत व यथार्थवादी बनता जा रहा है कि अब यह बैनर अक्सर दिखाई देने लगे हैं जिस पर लिखा रहता है कि ‘कौन बनाता हिन्दुस्तान ? भारत का मजदूर-किसान ! ‘पिछले दिनों 19 जनवरी और 8 मार्च के दिन तथा अब मुजफ्फरनगर में आयोजित संपूर्ण देश के किसानों द्वारा आयोजित महापंचायत जिसमें महिला किसानों की भी असंख्य भागीदारी किसान आंदोलन को निश्चित रूप से एक नई सामाजिक व राजनैतिक तथा वैचारिक क्रांति की आगाज के संकेत दे रहे हैं, इन सभी शुभ संकेतों से लग रहा है कि हर हाल में इस देश के 90 करोड़ अन्नदाताओं की जीत अवश्य होगी और पूँजीपतियों के चमचों, दलालों और ट्रेडरों की निकट भविष्य में ही हार होनी तय है। 

यक्षप्रश्न है कि आज भारतीय किसान अपने द्वारा उत्पादित फसलों की एक जायज व न्यायोचित्त मूल्य ही तो मांग रहा है,जिससे वह अपने परिवार का भी भरणपोषण ठीक ढंग से कर सके। वह कोई खजाना तो नहीं माँग रहा है,न मोदी से सत्ता में भागीदारी माँग रहा है,लेकिन अत्यंत दुःख और अफसोस है कि मोदी सरकार द्वारा भारतीय किसानों की इस मांग पर इतना बेशर्म अड़ियल रवैया क्यों अपनाया जा रहा है। जबकि यही मोदी सरकार और इसकी पूर्ववर्ती कांग्रेसी सरकारों द्वारा अपने लाडले पूँजीपति यारों द्वारा बैंकों से लिए गये खरबों रुपये को जो प्रत्यक्षतः आम जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा ही है,को एनपीए के चोर दरवाजे से माफ कर दिया जाता है। और एक आम भारतीय किसान औसतन केवल 47000 रूपये के ऋण न चुकाने पर इसी सरकार के बैंक और सरकारी अमले द्वारा उसकी भैंस, घर और खेत को कुर्की करने तथा सामाजिक तौर पर अपमानित करने की वजह से यहां का किसान सल्फास की गोली खाकर या अपने खेत के बबूल या कीकड़ के पेड़ पर फांसी लगाकर, खुदकुशी करने को बाध्य कर दिया जाता है।

आखिर भारतीय किसानों के साथ यह क्रूर, वीभत्स और पैशाचिक कुकृत्य कब तक चलेगा। यह दरिंदगी का खेल हर हाल में अब रूकना ही चाहिए। लेकिन अब लग रहा है कि मोदी एंड कंपनी सरकार के ये धोखाधड़ी व चोर दरवाजे से लाए गए तीनों काले कृषि कानून अब निश्चित रूप मृत अवस्था में हो गए हैं और वे अब वेंटिलेटर पर चले गए हैं, जैसे-तैसे उनकी साँस चल रही है, वेंटिलेटर से ऑक्सीजन की आपूर्ति रूकते ही उनकी मौत की घोषणा कर दी जाएगी। मृत्यु प्रमाणपत्र तो कोई भी डॉक्टर बना ही देगा !..और भारतीय किसानों के साथ हो रहे उक्तवर्णित दरिंदगी और नरपैशाचिक कुकृत्य भी थमेगा,नई दिल्ली में बैठी इस फॉसिस्ट, क्रूर, अमानवीय, असहिष्णु और केवल अडानियों,अंबानियों की हितरक्षण के लिए इस देश की समस्त जनता के साथ विश्वासघात करने वाली मोदी सरकार का शीघ्र पतन होगा और इस देश में आमजन हितैषी, मजदूरों, किसानों के हित में काम करने वाली सरकार का गठन होगा, यही इस देश के अरबों आमजन की दिली ख्वाहिश है। 

(निर्मल कुमार शर्मा पर्यावरणविद और टिप्पणीकार हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles