Thursday, March 23, 2023

सात समुंदर पार बोस्टन में गूंजी हाथरस की बेटी के लिए जस्टिस की आवाज

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

नई दिल्ली। हाथरस और बलरामपुर में दलित लड़कियों के साथ हुई वीभत्स घटनाओं के खिलाफ विरोध की लहर अब सात समुंदर पार भी पहुंच गयी है। अमेरिका के बोस्टन में लोगों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में प्लेकार्ड ले रखे थे। जिन पर हाथरस से लेकर बलरामपुर की वीभत्स घटना को लेकर नारे लिखे हुए थे।

bostan

एक महिला अपने हाथ में एक प्लेकार्ड लेने के साथ ही वीडियो बना रही थी। उसके प्लेकार्ड पर हाथरस के हैशटैग के साथ लिखा था- पितृसत्ता को ध्वस्त करो। एक दूसरे प्लेकार्ड पर बलात्कार बंद करो की इबारत के साथ उन्नाव, हाथरस, बलरामपुर, भदोही और अयोध्या का जिक्र किया गया था। एक महिला ने अपने हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था जिसमें ‘दलित लाइव्स मैटर’ लिखा हुआ था। इस मौके पर सभी प्रदर्शनकारी कतार में खड़े थे और इन सभी ने अपने मुंह में मास्क बांध रखा था।

bostan3

प्रदर्शनकारियों ने यूपी में जाति आधारित हिंसा पर तत्काल रोक लगाने और उसको सत्ता द्वारा मिल रहे संरक्षण पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि बगैर परिजनों की इजाजत के अंतिम संस्कार और उसके बाद पीड़ितों के परिजनों को धमकी बताता है कि प्रशासन कितना क्रूर हो गया है।

bostan4

इसके साथ उनका कहना था कि जिस तरह से विपक्षी नेताओं के साथ व्यवहार किया जा रहा है उसने लोकतंत्र के पूरे वजूद पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। यह प्रदर्शन और कैंडल मार्च बोस्टन साउथ एशियन कोएलिशन और बोस्टन स्टडी ग्रुप की ओर से आयोजित किया गया था। और इन सभी ने एक साथ एक सुर में ‘जस्टिस फॉर मनीषा’ का नारा लगाया। 

(बोस्टन से आयी रिपोर्ट पर आधारित।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

कॉरपोरेट साम्प्रदायिक फ़ासीवाद, कट्टरपन्थ और पुनरुत्थानवाद को निर्णायक शिकस्त ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

सबसे ख़तरनाक होता है  मुर्दा शांति से भर जाना  न होना तड़प का सब कुछ सहन कर जाना  घर से निकलना काम पर  और...

सम्बंधित ख़बरें