Saturday, April 20, 2024

इविवि: फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में उतरे बुद्धिजीवी और पुरा छात्र, विधानसभा में भी गूंजी आवाज

प्रयागराज। 400 फासदी फ़ीस वृद्धि के ख़िलाफ़ इलाहबाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में ज़ारी छात्र आंदोलन आज 19वें दिन में प्रवेश कर गया। छात्र आंदोलन के 19वें दिन यानि आज प्रख्यात बुद्धिजीवी प्रोफ़ेसर शम्सुल इस्लाम एवम् PSO (AISA) से इलाहाबाद यूनीवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष रहे कमल कृष्ण राय फीस वृद्धि के ख़िलाफ़ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जारी आंदोलन को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुँचे।

कमल कृष्ण राय ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि अस्तित्व के एक सौ छत्तीसवें पायदान पर खड़ा हमारा विश्वविद्यालय वायलिन पर बजते किसी शोक गीत को सर झुकाए सुन रहा है। खामोश खड़ा विजयनगरम हाल का गुम्बद, चुप्पी साधे पत्थरों की ऊंची-ऊंची दीवारें देख रही हैं कि आज इसके इतिहास का ऐसा पहला स्थापना दिवस है जिसमें कैंपस में विद्यार्थियों के कई गुना ज्यादा पुलिस हैं! आतंक से सब कुछ सहमा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे हज़ारों छात्र-छात्रायें नई शिक्षा नीति, शिक्षा पर कारपोरेट कंट्रोल और केंद्र सरकार का सबसे क्रूर हमला झेल रहे हैं।

उन्होंने कुलपति को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अज़ान से परेशान हो जाने वाली हमारी माननीया कुलपति महोदया शायद इस बात से अंजान हैं कि पुलिस की लाठियां जिन नौजवानों के छाती का लहू चाट रही हैं। उन्हें यह पता हो गया है कि कुर्बानी की किसी भी कीमत पर अगर यह लड़ाई नहीं जीती गयी तो गरीब , मध्यम वर्गीय, ग्रामीण, कस्बाई परिवारों के बच्चों का यह आखिरी शैक्षणिक सत्र होगा! कुलपति महोदया इस यूनिवर्सिटी की चाभी अडानी-अम्बानी को सौप देंगी।

इविवि के मुद्दे पर सपा का सदन से वॉकआउट

यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भारी शुल्क वृद्धि को लेकर छात्रों के आंदोलन का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे नाराज़ होकर सपा ने कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए वॉकआउट किया। कल सुबह जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, सपा सुप्रीमो व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खड़े हो गए और इस मुद्दे पर बोलने की कोशिश की लेकिन अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी। अध्यक्ष के दोषपूर्ण रवैये से आहत, आक्रोशित सपा सदस्य नारेबाजी की फिर सदन से वॉकआउट कर गये।

कुलपति की शवयात्रा के बाद छात्रों ने करवाया सामूहिक मुंडन

फ़ीस वृद्धि के ख़िलाफ़ इलाहबाद यूनिवर्सिटी में ज़ारी छात्र आंदोलन के कल 18 वें दिन छात्रों ने कुलपति के ख़िलाफ़ सामूहिक मुंडन करवाया। गौरतलब है कि परसों छात्रों ने कुलपति की शवयात्रा निकाली थी। बता दें कि यह पितृपक्ष चल रहा है। जिसमें पूरे 15 दिन के पाख में लोग अपने परिवार के मरे हुए लोगों को यादकर श्राद्ध, मुंडन आदि करवाते हैं। चूंकि कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार की मुखिया हैं और मुखिया अपने परिवार के बच्चों की बातें और दुख दर्द सुनता है। लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के ख़िलाफ़ छात्र विगत 18 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और कुलपति मुखिया होने के बावजूद न सिर्फ़ निष्ठुर बनी हुई हैं बल्कि पुलिस प्रशासन को कैंपस में बुलाकर छात्रों का दमन करवा रही हैं और पूरे यूनिवर्सिटी में भय का माहौल क़ायम कर रखा है। पुलिस द्वारा अब तक छात्रों के ख़िलाफ़ कई मामले में एफआईआर दर्ज़ की गई है।

राष्ट्रपति के नाम छात्रों का पत्र

वहीं आंदोलनरत छात्रों के समर्थन में व फीस वृद्धि वापस लेने के बाबत महामहिम द्रौपदी मुर्मू के नाम इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्र-छात्राओं ने पत्र लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है। छात्रों का आरोप है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार नहीं चाहती कि ग्रामीण परिवेश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों , अल्पसंख्यकों के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करें। इसीलिये नई शिक्षा नीति के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय जैसे केंद्रीय सार्वजनिक शिक्षण संस्थान को फ़ीस वृद्धि के रास्ते निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है।

इविवि के छात्र सूरज ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय में सामान्य परिवार के बच्चे अपने सपने पूरा करने आते हैं तो कोई बाप अपनी इच्छाओं को मारकर अपनी ज़रूरतों को दबाकर और भूल के उसको पढ़ाता है इविवि प्रशासन व सरकार ने 400 प्रतिशत फीस नहीं तमाम मज़लूम, मज़दूर, मेहनतकश वर्ग के परिवारों के सपनों को मारने का काम किया है।

आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणविजय ने कहा है कि विश्वविद्यालय शॉपिंग मॉल नहीं है कि जिसके पास पैसा है वो Nike, Woodland, Adidas का जूता पहने और जिसके पास नहीं वो नंगे पांव बाहर खड़ा रहे। यह देश के नागरिकों के टैक्स (GST के साथ) से चलने वाले संस्थान हैं जिसके लिए हर व्यक्ति रोज़ क़ीमत चुकाता है। शैक्षणिक संस्थाओं को कॉरपोरेट मॉल बनाने की मंशा नहीं चलेगी।

छात्रों के मकानों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी

समाजवादी छात्र सभा के नेता अजय यादव ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन डिग्री निरस्त करने की लगातार धमकी दे रहा है। वहीं फीस वृद्धि के ख़िलाफ़ विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन के सामने धरना दे रहे छात्र नेता और छात्र संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि आंदोलन को खत्म कराने के लिए जिला प्रशासन, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम भेजकर मकान पर बुल्डोजर चलाने की धमकी दे रहा है। अखिलेश यादव ने आगे कहा है कि इस आंदोलन को हमने गांधीवादी तरीके से आगे बढ़ाया और कुलपति से लेकर राष्ट्रपति तक हमने ज्ञापन दिया। लेकिन हमारी बात नहीं सुने जाने पर हम आमरण अनशन पर बैठे। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से सीधे संवाद करने के बजाय पुलिस और जिला प्रशासन के माध्यम से संवाद करता है।

छात्रों के समर्थन में आये देश के अन्य विश्वविद्यालय के छात्र

देश के तमाम प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र भी इविवि के छात्रों के समर्थन में उतरने लगे हैं। आज आइसा BHU द्वारा वाराणसी में विरोध-प्रदर्शन किया गया। बीएचयू में प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक स्वर में केंद्र सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों की आलोचना की और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई फीसवृद्धि को वापस लेने की माँग की।

इससे पहले जेएनयू में भी आइसा और अन्य छात्र संगठनों के छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई फ़ीस वृद्धि के ख़िलाफ़ जारी छात्र आंदोलन के समर्थन में कार्यक्रम किया था।

वहीं कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने बयान ज़ारी करके कहा है कि छात्रों द्वारा यह बात फैलाई जा रही है कि फीस में 400 गुना वृद्धि की गई है जोकि सही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 30-40 विद्यार्थी झूठ के सहारे विश्वविद्यालय का अकादमिक वातावरण बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशक से प्रति विद्यार्थी प्रति वर्ष शुल्क 975 रुपये था, जो लगभग 81 रुपये प्रति माह बैठता है। वहीं, शुल्क वृद्धि कर इसे 4,151 रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है जो प्रति माह लगभग 333 रुपये बैठता है।

(प्रयागराज से जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।