जस्टिन ट्रूडो ने कहा- निज्जर की मौत में भारत के शामिल होने के हैं सबूत 

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा कि कनाडा ने दिल्ली के साथ निज्जर की मौत में भारत का संभावित रुप से शामिल होने का सबूत साझा किया है। आपको बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में कुछ समय पहले सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। भारत के अनुसार निज्जर एक खालिस्तानी आंतकवादी था, जो विदेशों में भारत के खिलाफ मोर्चा और विरोध प्रदर्शन जैसे कामों को अंजाम देता था।

ओटावा में एक संवाददाता सम्मेलन में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि “कनाडा ने उन विश्वसनीय आरोपों को साझा किया है जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। निज्जर की मौत में भारत के शामिल होने के सबूत को हमने कई सप्ताह पहले साझा किया था।”

“हम भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करने के लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि वे हमारे साथ जुड़ेंगे ताकि हम इस गंभीर मामले की तह तक पहुंच सकें।”

जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को खुलासा किया था कि कनाडा के नागरिक 45 वर्षीय निज्जर की हत्या में भारत संभावित रुप से शामिल है। और अपने बयान को पुख्ता करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि जून में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारतीय सरकारी एजेंटों को जोड़ने वाली ओटावा के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी थी। प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस बयान के बाद भारत ने नाराजगी व्यक्त की थी।

गुरुवार को सीबीसी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से एक अलग से रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि कनाडा की सरकार ने सिख अलगाववादी नेता की हत्या पर एक महीने की लंबी जांच में मानव और सिग्नल दोनों तरह की खुफिया जानकारी को एकत्रित किया।

रिपोर्ट में यह जिक्र किया गया है कि कनाडा की सरकार द्वारा एकत्रित खुफिया जानकारी में कनाडा में मौजूद भारतीय अधिकारियों के संचार भी शामिल हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि कुछ जानकारी फाइव आईज़ संगठन में एक अज्ञात सहयोगी द्वारा प्रदान की गई थी।

आपको बता दें कि फाइव आइज एक खुफिया जानकारी साझा करने वाला नेटवर्क है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं।

हालांकि प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के दावे के बाद अमेरिका भी हरकत में आ गया है। और अब भारत की परेशानी का सबब कनाडा के साथ अमेरिका भी बनने वाला है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिका हत्या पर “जवाबदेही” की मांग कर रहा है।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आगे कहा कि कनाडा में एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के बारे में अमेरिका “निश्चित रुप से चिंतित” है और वाशिंगटन इस मुद्दे पर ओटावा के साथ “निकटता के साथ काम” कर रहा है।

विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर सीधे भारत सरकार से बातचीत की है और सबसे जरुरी बात इस जांच को पूरा करना होगा।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author