Tuesday, April 16, 2024

दिल्ली में रहने वाले कमला के मामा ने कहा- पूरा परिवार शपथ ग्रहण में जाने के लिए तैयार

नई दिल्ली। अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं। लिहाजा उनके परिवार और रिश्तेदारों का एक बड़ा हिस्सा भारत में रहता है। उन्हीं में से एक उनके मामा 80 वर्षीय गोपाल बालचंद्रन दिल्ली में रहते हैं। अपनी भांजी की जीत पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्होंने कहा “मुझे कमला पर बहुत गर्व है। मैं उसे फोन करूंगा और जल्द ही बधाई दूंगा…..खबर आने के बाद से मेरा फोन बजना बंद ही नहीं हुआ है।”

बालचंद्रन ने कहा कि वह और भारत में रहने वाले हैरिस के परिवार के बाकी सदस्य अगली जनवरी में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका जाएंगे। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “मेरी बेटी पहले से ही वहां है और कमला को उसके चुनाव अभियान में सहयोग कर रही है। हम सभी जल्द ही जाएंगे…..मैं किसी भी कीमत पर उसको मिस नहीं करूंगा।”

इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज और एनालिसिस में काम कर चुके बालचंद्रन दिल्ली के मालवीय नगर में रहते हैं। वह हैरिस की मां श्यामला गोपालन के भाई हैं। पिछली रात 10 बजे के आस-पास हैरिस की बहन ने ट्वीट किया, “ओ माई गॉड यह हो रहा है……हमारी अमेरिका की अगली उप राष्ट्रपति…..हमारी पहले मैडम उप राष्ट्रपति…..मेरी बहन @KamalaHarris है।”

पिछले चार दिनों से बालचंद्रन अपने घर में टीवी स्क्रीन से चिपके हुए हैं। और इस कड़ी में वह लगातार अपना गुड़ा-भाग लगा रहे हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव कौन जीतेगा। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि “टेलीविजन पर छोटा प्रोजेक्शन देखने के बाद मैं अपनी रिसर्च में जुट जाता था…….मैं केवल इस आशा में नहीं था कि वे सत्ता में आएंगे। मैं पिछले कुछ समय से चुनावों का अध्ययन कर रहा हूं और मैं जानता हूं कि वे जीतेंगे।” 

गोपालन ने कहा कि कमला की मां भी बहुत गर्व करतीं अगर वह आज यहां होतीं। वह 19 साल ही उम्र में पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गयी थीं और 2009 में उनकी कैंसर से मौत हो गयी।

कमला के बचपन के दिनों को याद करते हुए बालचंद्रन ने कहा कि “वह अपनी मां श्यामला से बहुत प्रेरित थी जो उस समय वहां होने वाले सिविल राइट्स आंदोलन में शिरकत करती थी। वह सभी के लिए बराबरी के अधिकारों की सोच के साथ बड़ी हुई। इस लिए आने वाले दिनों में मुझे पता था कि वह अपने देश में इन अधिकारों की गारंटी करने के लिए कदम उठाएगी। ”

बालचंद्रन की आखिरी बार 2019 में वाशिंगटन में अपनी भांजी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शारदा और कमला एक दूसरे की गहरी मित्र हैं और एक दूसरे को अपडेट देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि “क्योंकि हमने राजनीति की पढ़ाई की थी लिहाजा इसके बारे में हम लोगों की बातचीत होती रहती थी।”

बालचंद्रन के पिता पीवी गोपालन एक आईएएस अधिकारी थे। उनके जेहन में अभी भी कमला के बचपन की यादें ताजा हैं। उन्होंने बताया कि “कमला बहुत जिज्ञासु हुआ करती थी और वह सभी कैसे और क्यों का उत्तर दिया करती थी। उसके भारत में एक रिहाइश के दौरान दोनों प्राय: लंबे वाक जाया करत थे”। हैरिस अक्सर अपने बाबा के बारे में बात करती हैं और उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताती हैं।   

इस बात का संज्ञान लेते हुए कि कमला की जीत बहुत सारे मामलों में पहली है। मसलन अमेरिका में पहली महिला उपराष्ट्रपति, पहली भारतीय-अमेरिकी उप राष्ट्रपति और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी उप राष्ट्रपति है। उनके मामा ने कहा कि “वह सभी की बराबरी में विश्वास करती है। मैं जानता हूं कि वह अपनी पहचान बनाने में सफल रहेगी”।

आठ सेकेंड का एक वीडियो जिसे कमला ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है, में उन्हें जो बिडेन के साथ फोन पर बात करते हुए सुना जा सकता है। जिसमें वह कहती हैं, “हम जीत गए। हम जीत गए जो। आप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होने जा रहे हैं।”

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles