भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा पहुंचा एक लाख के पार

Estimated read time 1 min read

भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या एक लाख पार करके 1,01,812 हो गई है, जोकि कोरोना से होने वाली वैश्विक मौत 10,37,961 का 10वां (9.8 प्रतिशत) हिस्सा है। दुनिया भर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या 3,51,32,563 हो गई है,  जबकि भारत में संक्रमितों की संख्या 65,47,413 है, जोकि वैश्विक संक्रमण का 18.63 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या 79,476 है। पिछले एक सप्ताह (28 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच) में भारत में करीब चार लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 5300 लोगों की मौत हुई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में फिलहाल कोविड-19 के कुल 9,44,996 एक्टिव केस हैं, जबकि 54,27,706 संक्रमित पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। इस तरह रिकवरी दर लगभग 83.84 प्रतिशत है, जोकि ग्लोबल रिकवरी का 21 फीसदी है।

वैश्विक पैटर्न के उलट है भारत में संक्रमण और मौत का पैटर्न
तमिलनाड़ू और आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 वैश्विक महामारी का सबसे बड़ा एनालिसिस किया गया है। डेटा एनालिसिस के मुताबिक भारत में कोविड-19 संक्रमण और मौत के सबसे ज़्यादा मामले 40-69 आयुवर्ग के लोगों में पाया गया है, जोकि उच्च आय वाले देशों के कोविड-19 संक्रमित ट्रेंड से बिल्कुल अलग है। जबकि उच्च आय वाले देशों में संक्रमण और मौत के मामले सबसे ज़्यादा 0-14 और 65 वर्ष से अधिक के आयु वालों में देखा गया है।

रिसर्च में ये भी पाया गया है कि भारत के इन दो राज्यों में कोविड-19 संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद औसतन पांचवे दिन मौत हुई है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में अस्पताल में एडमिट होने के औसतन 13 दिन बाद मौत हुई है।

ये तब है जब आंध्र प्रदेश और तमिलनाड़ू सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा कार्यबल और प्रति व्यक्ति सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यय वाले भारतीय राज्यों में से हैं और अपने प्रभावी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा वितरण मॉडल के लिए जाने जाते हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा परिषद और अनुसंधान केंद्र (ICMR) द्वारा 3 अक्टूबर 2020 को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 7,89,92,534 लोगों की कोविड-19 जांच हुई है।

भारत में कोविड-19 टेस्ट के लिए कुल 1873 लैब हैं, जिसमें सरकारी लैब की संख्या 1101 और प्राइवेट लैब की संख्या 722 है। इसमें रियल टाइम RT PCR टेस्ट के लिए 954 लैब है, जिसमें 482 सरकारी और 472 प्राइवेट हैं। ट्रू नैट टेस्ट के लिए देश भर में कुल 790 लैब हैं, जिसमें 584 सरकारी और 206 प्राइवेट हैं। सीबीएनएएटी टेस्ट के लिए भारत में 129 लैब हैं, जिसमें 35 सरकारी और 94 प्राइवेट हैं।

(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You May Also Like

More From Author