Friday, March 29, 2024

वामपंथी आंदोलनों और वकीलों का भारतीय संवैधानिक कानून के विकास में बड़ा योगदान: उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मुरलीधर

संवैधानिक कानून के विकास में वामपंथी वकीलों और वामपंथी झुकाव वाले वकीलों, न्यायविदों और वामपंथी आंदोलनों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन उनके बारे में पर्याप्य न तो लिखा गया है न ही उनपर शोध हुआ है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस मुरलीधर का ऐसा मानना है। जिस समय दक्षिणपंथी विचारधारा और सोच दुनिया के पूंजीवादी व्यवस्था पर हावी है और मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन की शिकायतों को राष्ट्रद्रोह से जोड़ने के कुत्सित प्रयास शीर्ष राजनीतिक स्तर से किया जा रहा है ऐसे समय में चीफ जस्टिस मुरलीधर के ये विचार बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं।

स्वर्गीय विश्वनाथ पसायत की 109वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चीफ जस्टिस एस मुरलीधर ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि वामपंथी वकीलों, वामपंथी झुकाव वाले वकीलों ने संवैधानिक कानून के विकास की दिशा में क्या योगदान दिया? यह शोध का विषय है, मैं कानून के शोधकर्ताओं से गंभीरता से अनुरोध करता हूं जो सुन रहे हैं। वामपंथी वकीलों, ऐसे वकील, जिन्होंने वामपंथी विचारधारा साझा की, संवैधानिक कानून के विकास में उनके योगदान के बारे में पर्याप्त नहीं लिखा गया है।

उन्होंने कहा कि हमें अलग-अलग विचारधाराओं के आने की उम्मीद करनी चाहिए। हमें किसी भी विचारधारा को सिर्फ इसलिए बाहर नहीं रखना चाहिए क्योंकि वह ऐसी विचारधारा हो सकती है, जिससे हम सहमत नहीं हैं। हमें उन्हें सह-अस्तित्व की अनुमति देनी चाहिए और संवैधानिक कानून के विकास में बहुत योगदान देना चाहिए।

जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि इस अवसर ने मुझे राजनीति और कानून के उस बिंदु, जहां वो एक दूसरे को काटते हैं, के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। विश्वनाथ पसायत-वास्तव में एक राजनीतिक व्यक्ति थे, जिन्होंने कानूनों की व्याख्या करने और लोगों की स्वतंत्रता के लिए लड़ने में अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से भारत के संविधान के साथ गहराई से जुड़ाव किया। मुझे लगता है कि आज इसलिए यह एक ऐसा दिन भी होना चाहिए जब हम उन लोगों की स्मृति का जश्न मनाएं जिन्होंने भारत में समाजवादी और कम्युनिस्ट आंदोलन के एक हिस्से के रूप में भारतीय संवैधानिक कानून के विकास में योगदान दिया है।

जस्टिस मुरलीधर ने केरल के अग्रणी कम्युनिस्ट नेताओं में से एक एके गोपालन की बात की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर, गोपालन जेल में थे। यह विडंबना थी। वरिष्ठ वामपंथी वकील केजी कन्नबीरन ने अपनी पुस्तक ‘वेज ऑफ इम्पुनिटी’ में लिखा है कि एके गोपालन ने जेल में भारतीय ध्वज के साथ मार्च करने की कोशिश की और फिर से हिरासत में लिया गया। भारत रक्षा अधिनियम लागू किया गया था। यह स्वतंत्र भारत में था। कल्पना कीजिए कि वामपंथी वकीलों, वामपंथी झुकाव वाले वकीलों ने संवैधानिक कानून के विकास के लिए क्या योगदान दिया।

जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि रमेश थापर को देखें। और जस्टिस वी आर कृष्ण अय्यर के अपार योगदान पर कौन विवाद कर सकता है। वह एक कार्डधारक कम्युनिस्ट थे। उनमें से एक सबसे पहला सफल कानूनी सहायता आंदोलन तब आया जब जस्टिस कृष्ण अय्यर ने केरल राज्य के लिए कानूनी सहायता नियमों का मसौदा तैयार किया, जब वे केरल के पहले मुख्यमंत्री ईएमएस नंबूदरीपाद के कैबिनेट में मंत्री थे।

जस्टिस कृष्ण अय्यर कभी भी उच्चतम न्यायालय के जज नहीं बन सकते थे लेकिन उस समय मोहन कुमारमंगलम, एक अन्य वामपंथी, उस समय केंद्र सरकार का हिस्सा थे। संवैधानिक कानून के विकास के लिए ये सभी सुखद संयोग हैं। जस्टिस मुरलीधर ने उच्च्तम न्यायालय के जस्टिस पीबी सावंत का जिक्र किया, जो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य थे। संवैधानिक कानून के विकास में उनके अपार योगदान को कौन नकार सकता है?

जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि राजनीति में डूबे लोगों के बारे में कुछ कहा जाना है। छात्र नेता जो प्रसिद्ध वकील और प्रसिद्ध राजनेता बनते हैं। मैं सीधे स्वर्गीय अरुण जेटली के बारे में सोच सकता हूं। वह एक छात्र नेता थे- एबीवीपी का हिस्सा थे, वे बहुत सफल वरिष्ठ वकील हुए और उन्होंने राजनीतिक जीवन में खुद को प्रतिष्ठित किया। विश्वनाथ पसायत का जीवन बताता है कि राजनीति में डूबे रहने से कानून के विकास के लिए कुछ बहुत समृद्ध आता है और यह एक महत्वपूर्ण योगदान है।

जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि कोई भी एमएन रॉय से शुरू कर सकता है। उनका योगदान बहुत बड़ा है। वह भारत के संविधान के मसौदे के शुरुआती लेखकों में से थे। अगर हम भारतीय संवैधानिक इतिहास को देखें, तो हमारे पास एमएन रॉय का संविधान है। इसमें से कितना वास्तव में अंतिम संविधान में आया है यह किसी के लिए शोध का विषय होगा।

जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि यदि आप संविधान सभा की बहसों को देखें, तो डॉ. बीआर अंबेडकर लगातार आलोचना का जवाब दे रहे हैं कि क्या हमारा संविधान समाजवादी संविधान, कम्युनिस्ट संविधान नहीं बन रहा है। वास्तव में, डीपीएसपी के पूरे अध्याय में सीधे तौर पर समाजवाद लिखा है। यदि आप बहस पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिक्रिया को देखते हैं तो आप पाएंगे कि वे मानते हैं कि डीपीएसपी काफी हद तक एक समाजवादी विचारधारा, एक समाजवादी दर्शन का प्रतीक है।

जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि यह विचारधाराओं का संघर्ष है, आर्थिक डॉक्टरेट के दर्शन का संघर्ष है जिसे हम आज संविधान में देखते हैं, और कैसे विभिन्न न्यायाधीश अलग-अलग समय पर विभिन्न मौलिक अधिकारों की व्याख्या करने के लिए इन प्रावधानों को उठाते हैं। यह अध्ययन के लिए एक आकर्षक विषय है। जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि हमें विभिन्न विचारधाराओं के आने की उम्मीद करनी चाहिए। हमें किसी भी विचारधारा को सिर्फ इसलिए नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह एक हो सकती है जिससे हम सहमत नहीं हैं। हमें उन्हें सह-अस्तित्व की अनुमति देनी चाहिए और संवैधानिक कानून के विकास में बहुत योगदान देना चाहिए।

(जेपी सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं और आजकल इलाहाबाद में रहते हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles