बदायूं। हाथरस में दलित लड़की से गैंग रेप और हत्या मामले में उपवास पर बैठे लोक मोर्चा के संयोजक अजीत सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की तानाशाही के आगे किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। दलित बेटी के इंसाफ के लिए अंतिम दम तक संघर्ष जारी रहेगा।
अजित यादव हाथरस की दलित लड़की के शव को परिजनों को न सौंप कर पुलिस द्वारा जलाने और बलात्कारियों को बचाने वाली योगी सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर उपवास पर बैठे थे। अजीत और उनके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लोक मोर्चा के प्रवक्ता एडवोकेट ओमकार सिंह ने गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस राज चल रहा है। जब अपराधी के शव को परिजनों को सौंपा जाता है तो पीड़िता के शव को परिजनों को क्यों नहीं सौंपा गया? उस पीड़ित दलित बेटी की क्या गलती थी? उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की।
This post was last modified on October 4, 2020 12:06 pm