मिर्जापुर : CM के महिला सुरक्षा के दावों पर भारी पड़ते अपराधी, महिला के बॉडी पार्ट में नमक डालकर की पिटाई, हुई मौत

Estimated read time 1 min read

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर खूब तरकस के तीर चल रहे हैं। खासकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दूसरे पर व्यंग्य वाण छोड़ने से पीछे नहीं हैं।

दोनों नेता एक दूसरे को छोड़ने में कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए तंज़ कसा था कि, “जहां दिखे सपाई, बेटी घबराई…” 

मुख्यमंत्री के इस तंज की राज्य में हवा निकलते हुए दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल के कुशीनगर जनपद में शुक्रवार की रात सनसनीखेज तरीके से एक किशोरी की हत्या कर दी गई। सोते समय उसका गला काट दिया गया।

अज्ञात हमलावरों ने मृतका के पिता पर भी जानलेवा हमला किया। यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया नौका टोला में हुई है।

ठीक इसी दिन उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए है। दरअसल, परिचित बनकर आए हुए व्यक्ति ने घर में प्रवेश करते हुए एक 52 वर्षीया महिला की कुशलता जानी, फिर महिला से पानी मांगा।

इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। घर में अकेली मौजूद महिला की जमकर की पिटाई फिर महिला के सभी बॉडी पार्ट में नमक डालकर  पिटाई की। बॉडी पार्ट में नमक डालकर निर्मम तरीके से की गई पिटाई से महिला की हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गईं।

बाद में निर्मम पिटाई से महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की मौत की खबर पर मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत पुलिस फ़ोर्स, फील्ड यूनिट, फोरेंसिक टीम समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर कर  घटना की जांच किए हैं।

बीते लोकसभा चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) से चुनाव लड़ चुके दौलत राम सिंह पटेल तंज़ कसते हुए कहते हैं, बाबा कल नारा लगा रहे थे, कि “जहां दिखे सपाई, बेटी घबराई…” ये विशुद्ध राजनीति और प्रदेश में अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल पर पर्दा डालने जैसा बचकाना बयान है।”

वह आगे भी बोलते हैं कि “कल हमारे (अहरौरा) क्षेत्र में एक महिला के साथ इस तरह की जघन्यता के बाद हत्या से पूरा क्षेत्र विचलित है। अतरौली के बाद इस क्षेत्र में ये महिला हत्या की दूसरी घटना है। ये घटना तब हुई है जब मिर्ज़ापुर के मझवां उपचुनाव के सिलसिले में योगी जी के कई कैबिनेट मंत्री यहां डेरा डाले हुए है।

इससे आप अपराधियों के हौसले के अंदाज़ा लगाइये। ऊपर से सूबे का मुख्यमंत्री जब घटिया नारों के साथ महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर राजनीति करें, तो फिर क्या ही कहा जा सकता है। वह जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन की जरूरत पर जोर देते हैं, ताकि प्रशासन को ऐसे मामलों में समुचित कार्यवाही करने का दबाव बनाया जा सके।”

महिला की मौत से दहला मिर्ज़ापुर

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में शुक्रवार 8 नवंबर 2024 थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरा निवासिनी गीता देवी पत्नी तेजबली सिंह पटेल (हेड मास्टर) 52 वर्ष के घर पर एक व्यक्ति आया। जिसने बताया कि वह उनके (गीता) लड़के जो लखनऊ में रहता है उसने उनको भेजा है।

उनकी (गीता) लड़की जो एएनएम का कोर्स कर रही है उसी का कागजात लेने वह यहां आया है। उसके बाद वह परिवारजनों का हाल-चाल व कुशलता पूछा तथा पानी पीने के लिए मांगा। इसके बाद उसने अचानक से गीता के ऊपर हमला कर दिया, जिससे गीता देवी बेहोश हो गयी।

गीता देवी के बेहोश हो जाने पर वह व्यक्ति घर के बाहर से कुंडी लगाकर चला गया। महिला जब होश में आयी तो उन्होंने शोर मचाया। जिनकी आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी वहां पहुंचे और महिला को बगल के नवजीवन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले गये, जहां गीता देवी की तबीयत में सुधार होने लगा था।

घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई तथा अस्पताल में जाकर पीड़िता से बात-चीत कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली गयी।

इसके बाद देर शाम को अचानक से अस्पताल में ही महिला की तबीयत बिगड़ गयी और चिकित्सकों के अनुसार सम्भवत: कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, पुलिस के उच्चाधिकारी तथा फील्ड युनिट व डॉग स्क्वाड के साथ मौके पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया है कि प्राथमिक जांच में जो व्यक्ति महिला पर हमला किया था तथा उनका मोबाइल, ऑर्नामेंट्स लेकर चला गया था वह घटनास्थल के निरीक्षण के बाद महिला का मोबाइल घटनास्थल से ही बरामद हो गया है जो कि स्वीचऑफ की स्थिति में था।

ज्यादातर जो चीजें बतायी गयी थीं कि वो व्यक्ति ले गया है वो चीजें वहीं मौके से बरामद हो गयी हैं। मृतका के शव को कब्जे लेकर मोर्चरी भिजवाया गया तथा तहरीर लेकर मुकदमा कायम किया जा रहा है। दूसरी ओर घर के अंदर तख्त पर बिखरे पड़े हुए नमक, घर के अंदर अस्त व्यस्त दशा में बिखरे सामान, महिला की पिटाई से हुई मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही हैं।

घटनास्थल पर बिखरा नमक और घर का सामान

परिचित बनकर आया व्यक्ति कौन था घटना कारित करने के पीछे उसकी उसकी मंशा क्या रही है, इसे लेकर भी चर्चा होती रही है। बहरहाल पुलिस मृतका के बेटे से जानकारी हासिल करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

बहन को तंग करने से मना करना पड़ा मंहगा, भाई को मारा चाकू

मिर्जापुर जिले में पूरी सत्ता की बागडोर सत्ताधारी दल के हाथों है, बावजूद इसके कानून व्यवस्था के मामले में इनकी कोई हनक और रोक-टोक नहीं दिखाई देती है। कुछेक मामलों को छोड़ दिया जाए तो गरीब और सीधे-साधे लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है।

पिछले दिनों मिर्ज़ापुर नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में बहन को परेशान करने से मना करने पर मनबढ़ों ने भाई पर चाकू से हमला कर दिया था। चार से पांच बार चाकू से वार किया। जिससे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी पुत्री को मोहल्ले के मनबढ़ आए दिन परेशान करते रहते थे।

जिस पर लड़की को बाहर पढ़ने के लिए भेज दिया। इससे भी राहत नहीं मिल पाई थी। मनबढ़ लड़की को फोन कर परेशान कर रहा था। साथ ही बेटे को भी जान से मारने की धमकी दिया था। भाई ने जब बहन को परेशान करने से मना किया तो मनबढ़ युवक धमकी देने लगे।

गुरुवार को भाई गणेशगंज मोहल्ले में किसी काम से गया था। उसी दौरान मनबढ़ों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे घायलावस्था में परिजनों ने मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

इस मामले में एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश व पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिर्ज़ापुर, कुशीनगर की यह चंद घटनाएं महज एक नजीर हैं, अकेले मिर्ज़ापुर में ही महिलाओं, बालिकाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शाय़द ही ऐसा कोई दिन होता हो जब महिला, बालिका उत्पीड़न की घटनाएं प्रकाश में न आती हो। 

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी कहते हैं, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान हताशा का परिचायक है। वह बोलने से पहले कानून व्यवस्था की समीक्षा कर लेते, देख ले कोई भी ऐसा दिन और जिला बाकी नहीं है जहां महिलाओं बेटियों की चीख न सुनाई देती हो।”

खेग्रामस की जिलाध्यक्ष जीरा भारती बोलती, “पुलिस के बूटों तलें गरीबों मजलूमों, पीड़ितों दलितों की आवाज को कुचला जा रहा है। दबंगों का खौफ गरीबों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस वास्तविक शिकायत को दर्ज करने के बजाए तहरीर बदल कर रपट दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है। इससे अपराधियों, दबंगों को बचने का साफ मौका पुलिस की मदद से मिल जा रहा है।”

भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव जिले में और प्रदेश में दलितों महिलाओं की होती हत्या की घटनाओं पर बोलते हुए कहते हैं ” पुलिस और माफियाओं का गठजोड़ प्रदेश में बढ़ रहा है, बावजूद इसके ठोस कार्रवाई को कौन कहे जुमलेबाजी की बदौलत जनता को भरमाया जा रहा है।”

(मिर्ज़ापुर से संतोष देव गिरी की रिपोर्ट) 

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author