Saturday, March 25, 2023

सार्वजनिक क्षेत्र के साधारण बीमा कर्मियों का नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में बिना वार्ता KPI लागू करने के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

नई दिल्ली। 15 सितंबर, 2022 को जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन (GIEAIA) ने KPI (KEY Performance Indicator) की पालिसी को संगठनों से बिना वार्ता किए एकतरफा तरीके से थोपने के विरोध में देश भर में विरोध-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में भोजनावकाश के दौरान हुआ। इस मौके पर हुई सभा में नेताओं का कहना था कि इस प्रकार की नीतियाँ सरकारी साधारण बीमा कंपनियों की आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही हैं और उद्योग, कर्मचारी, अधिकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के सामान्य बीमा के मूल्यवान ग्राहकों के हितों को क्षति पहुंचा रही हैं। KPI और पुनर्गठन के नाम पर सैकड़ों कार्यालय बंद या विलय किए जा रहे हैं और यह सब बाहरी निकायों के सुझावों पर किया जा रहा है, जो इस तथ्य को नहीं समझते हैं कि यदि ऐसी किसी प्रणाली को बिना विस्तृत समझ, योजना और रोड मैप के लागू किया जाता है तो तमाम तरह की पेचीदगियां और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

trilok1

ऐसा लगता है कि प्रबंधन भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है, जिससे नकारात्मकता पैदा हो रही है और वो यह स्वीकार नहीं करता कि कर्मचारी किसी भी संगठन की सफलता की कुंजी है। कर्मचारियों के मुताबिक इस पालिसी में घंटी वक्र प्रणाली (Bell Curved Method) आधारित प्रदर्शन मूल्यांकन का भी सुझाव दिया गया है, जिसे पहले से ही एक विफल प्रणाली के रूप में समझा गया है और विश्व स्तर पर बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित कई संगठनों द्वारा खारिज किया जा चुका है।

trilok2

इस मौके पर GIEAIA नेतृत्व ने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुश्री सुचिता गुप्ता को संबंधित क्षेत्रीय प्रभारियों के माध्यम से पूरे कर्मचारी वर्ग की पीड़ा और रोष को व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उसने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक , नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी से प्रधान कार्यालय के पत्र दिनांक 13 सितंबर, 2022 द्वारा सभी क्षेत्रीय प्रभारियों को सभी कर्मचारियों के लिए KPI तुरंत लागू करने के निर्देश पर भी निराशा व्यक्त की । GIEAIA ने पूर्व में दिनांक 20 अगस्त, 30 अगस्त और 6 सितंबर 2022 को GIPSA को विभिन्न संचार भेजे थे और उनसे आग्रह किया था कि KPI को एकतरफा नहीं थोपें और इसके पूर्व इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करें। GIEAIA ने रोष व्यक्त किया कि उपरोक्त संदर्भित संचार पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिसके परिणामस्वरूप देश भर के कर्मचारियों और अधिकारियों में भारी आक्रोश है ।

trilok4

GIEAIA की राय है कि GIPSA और नेशनल प्रबंधन ऐसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों पर कर्मियों और हितधारकों को वार्ता में शामिल किए बिना जल्दबाजी और मनमाने तरीके से आगे बढ़ रहा है तथा कर्मचारियों और अधिकारियों की कड़ी मेहनत से अर्जित सेवा शर्तों व स्थितियों को प्रभावित कर रहा है ।

GIEAIA ने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक , नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड से इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अंतिम विचार करने से पहले KPI रिपोर्ट का विस्तृत विवरण अवलोकन के लिए तुरंत साझा करने का आग्रह किया और वांछित प्रतिक्रिया व सुझाव देने के लिए यूनियनों और संघों की पूर्ण वार्ता समिति (Full Negotiating Committee) के सदस्यों को बुलाने और तब तक KPI पर कार्यान्वयन प्रक्रिया को स्थगित रखने का अनुरोध किया।

(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

व्हाट्सएप इतिहास से बनाया जा रहा है मुसलमानों के खिलाफ माहौल: एस इरफान हबीब

नई दिल्ली। प्रख्यात इतिहासकार एस इरफान हबीब ने कहा है कि आजकल इतिहास व्हाट्सएप पर है। रोज कुछ न कुछ...

सम्बंधित ख़बरें