Saturday, June 3, 2023

मनरेगा के लिए मोदी सरकार की नई मजदूरी दर कॉरपोरेट लेबर लूट को बढ़ाएगी, मजदूरों का पलायन बढ़ेगा: धीरेंद्र झा

पटना 29 मार्च 2023। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को पटना के विधायक निवास में सत्यदेव राम, राजेश सहनी, हरबिंदर सिंग सेमा, बालासुंदराम और नागराज की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा, स्वदेश भट्टाचार्य, श्रीराम चौधरी, रामेश्वर प्रसाद सहित 15 राज्यों के 65 से ज्यादा गांव गरीबों के नेता भाग ले रहे हैं।

बैठक में मोदी सरकार के बढ़ते फासीवादी हमले और अंबानी-अडानी की मोदी सरकार की गरीब विरोधी नीतियों को लेकर व्यापक चर्चा हुई। नेताओं का कहना है कि संविधान-लोकतंत्र के साथ-साथ दलित-गरीबों के जमीन-जीविका पर चौतरफा हमले हो रहे हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार मनरेगा बजट में कटौती के साथ-साथ कई तरह के अवरोध खड़ा कर रही है। जियो टैग के जरिए डिजिटल हाजिरी और जॉब कार्ड को आधारकार्ड से जोड़ने की अनिवार्यता लाकर मनरेगा को मारने की साजिश रची जा रही है।

मनरेगा की घोषित नई मजदूरी दर कॉरपोरेट लेबर लूट का प्रोजेक्ट है और यह दर हिंदी पट्टी में मजदूरों के पलायन को बढ़ाएगा। विदित हो कि बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी आदि राज्यों की मनरेगा मजदूरी शर्मनाक रूप से कम है। भारत सरकार द्वारा अकुशल मजदूरों के लिए तय न्यूनतम मजदूरी 429 रुपये देने से भी भाग गई है।

बिहार के लिए नई मजदूरी दर महज 228 रुपए है। मिट्टी काटने और ढोने जैसे कठिन काम के लिए 228 रुपये दैनिक मजदूरी दर पर क्या प्रधानमंत्री मजदूर उपलब्ध करा देंगे? केंद्र सरकार बिहार को मजदूर सप्लाई जोन बनाए रखना चाहती है।

CPI ML 2
पटना में खेग्रामस की बैठक

खेग्रामस की बैठक ने दिल्ली में चल रहे मनरेगा मजदूरों के 100 दिनों के धरना का स्वागत किया है और इस धरने में अप्रैल महीने में एक सप्ताह की भागीदारी सुनिश्चित करने का एलान किया है। 17 अप्रैल को देश के प्रखंडों पर ‘मनरेगा बचाओ, मजदूर बचाओ’ कार्यक्रम आयोजित होगा और तमिलनाडु में कई जिलों में पदयात्राएं संगठित की जायेंगी।

खेग्रामस की बैठक से नारा दिया गया है कि ‘दलित, आदिवासी और मजदूरों को जगाना है, अंबानी-अडानी की तानाशाह मोदी सरकार को भगाना है’। इस अभियान को जनसंवाद-जन संपर्क के रूप में पूरे देश में चलाया जायेगा। डॉक्टर अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को गांव पंचायतों में कार्यक्रम होंगे, जिसमें संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जायेगा और ‘संगठित हो, शिक्षित हो और संघर्ष करो’ का नारा बुलंद किया जाएगा।

बैठक में तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र, ओडिशा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, झारखंड, बंगाल, असम, त्रिपुरा, बिहार आदि राज्यों से 65 से ज्यादा नेता भाग ले रहे हैं।

(विज्ञप्ति पर आधारित)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles