Sunday, September 24, 2023

बगैर कोई कारण बताए एक्स पर सस्पेंशन के बाद फिर बहाल हुआ न्यूज़क्लिक का एकाउंट

नई दिल्ली। न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक पर विदेशों से फंडिंग और देश-विरोधी ताकतों के हित में काम करने के सत्तारूढ़ दल के सांसद के आरोप के बाद न्यूजक्लिक एक्स हैंडल (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) बिना किसी अग्रिम सूचना के शनिवार को निलंबित कर दिया गया था। एक राष्ट्रीय और जाने-माने न्यूज पोर्टल एक्स हैंडल को निलंबित करने के कारणों पर अभी तक एक्स ने कुछ साफ नहीं किया है।

इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अकाउंट निलंबित होने के करीब 5 दिन पहले भाजपा सासंद अनुराग ठाकुर ने न्यूजक्लिक को “टुकड़े-टुकड़े गिरोह” का हिस्सा बताया था और समाचार पोर्टल पर ये आरोप लगाते हुए कहा था कि इस पोर्टल को चीन से फंडिंग मिलती है।

हालांकि, करीब 36 घंटे बाद रविवार रात न्यूजक्लिक का अकाउंट फिर से बहाल कर दिया गया है। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब किसी पर इस तरह के आरोप को लगाकर उसके अकाउंट को निलंबित कर दिया गया हो। इससे पहले भी जैक र्डोसी ने भारत सरकार को लेकर खुलासा किया था कि भारतीय सरकार किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर पर कुछ अकाउंट को निलंबित करने के लिए दवाब बनाती थी।

न्यूज़क्लिक के प्रवक्ता ने ‘द टेलीग्राफ’ से बात करते हुए बताया कि अकाउंट के निलंबन की जानकारी उन्हें शनिवार दोपहर को हुई। “हमें अकाउंट निलंबन के बारे में सूचित करने वाला कोई ई-मेल भी नहीं मिला है और हमें नहीं पता कि ऐसा क्यों किया गया है। अकाउंट निलंबन की जानकारी के बाद हमने एक्स मंच पर ही एक अपील दायर की है और प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं”।

न्यूज़क्लिक और उसकी सहयोगी संस्थाओं के अन्य सोशल मीडिया पेज अभी भी सुचारु रुप से काम कर रहे हैं। लेकिन एक्स हैंडल @newsclickin को जब खोला गया तो इंटरफेस पर “अकाउंट सस्पेंड” दिखा रहा था, और “ट्विटर उन्हीं खातों को निलंबित करता है जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता हैं।” अकाउंट निलंबित होने के बाद उनके द्वारा किया गया कोई ट्वीट नहीं दिख रहा था।

इस समाचार पोर्टल ने सोशल मीडिया कंपनी को एक ईमेल भेजकर अकाउंट निलंबन के बारे में पूछा, और अभी तक उन्हें इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

न्यूज़क्लिक का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद मुक्त भाषण प्रहरी ‘पेन इंटरनेशनल’ के बोर्ड सदस्य सलिल त्रिपाठी ने ट्वीट किया, अपने ट्वीट में उन्होंने एक्स के सीईओ एलन मस्क, न्यू यॉर्क टाइम्स और ट्विटर को टैग करते हुए लिखा कि “तो फ्री स्पीच के महान चैंपियन एलन मस्क के नेतृत्व में, ट्विटर ने न्यूज़क्लिक के अकाउंट को निलंबित कर दिया है। सच है, न्यू यॉर्क टाइम्स की कहानी गहराई से रिपोर्ट की गई है और उस पर शोध किया गया है, लेकिन वह जांच या मामला कहां है जिसके कारण भारत सरकार को निलंबन की मांग करनी पड़ी? न्यूज़क्लिक ने कौन से ‘नियम’ तोड़े हैं?”

टाइम्स की रिपोर्ट शंघाई स्थित श्रीलंकाई अमेरिकी निवेशक नेविल रॉय सिंघम पर है, जिन्होंने दुनिया भर में कई मीडिया कंपनियों में निवेश किया है। इसमें कहा गया है: “भारत में अधिकारियों ने प्रेस पर कार्रवाई के दौरान श्री सिंघम से जुड़े एक समाचार संगठन पर छापा मारा, उस पर चीनी सरकार से संबंध रखने का आरोप लगाया, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। नई दिल्ली में, कॉर्पोरेट फाइलिंग से पता चलता है, श्री सिंघम के नेटवर्क ने एक समाचार साइट, न्यूज़क्लिक को वित्तपोषित/फाइनेंस किया, जिसने चीनी सरकार के मुद्दों के साथ अपना कवरेज फैलाया।

(द टेलीग्राफ के खबर पर आधारित)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles