आज़मगढ़/लखनऊ। आज़मगढ़ में फिर सवर्ण सामन्तों ने दलित समुदाय पर हमला किया है जिसकी सूचना मिलते ही रिहाई मंच ने रौनापार गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में बांकेलाल यादव, उमेश कुमार और राहुल कुमार शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल को पीड़ित परिवार के मुखिया सुरेश ने बताया कि उनका बेटा रोहन रौनपार के बिलरियागंज रोड पर स्थित सुधीक्षा अस्पताल पर सोने के लिये जा रहा था। पिंटू सिंह के लड़के उसे रास्ते में रोके और पूछे यहां क्यों घूम रहा है। सोने जाने की बात कहने पर उन लोगों ने उसे उल्टे पांव घर लौट जाने का निर्देश देने के साथ ही उसका हाथ मरोड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने पिता को बुला कर लाओ। यह कहते हुए सभी घर आ गए और सुरेश पर हॉकी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने गई उनकी बीवी आशा देवी और माँ रामवती को भी सभी मारने लगे जिसमें उनकी बुजुर्ग मां को गंभीर चोटें आईं। आशादेवी और सुरेश भी घायल हो गए।
घटना रौनापार थाने के ठीक बगल की है पर पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान में नहीं लिया। न ही अस्पताल में जांच कराया न ही एफ़आईआर दर्ज की। गांव वालों ने बताया कि घटना में शिवम सिंह, शुभम सिंह, बसंत, प्रशांत, बलजीत, बल्लू, प्रवेश सिंह, विपिन और जनार्दन सिंह शामिल थे। जैसे ही बाकी गांव वाले आए सभी भाग खड़े हुए।
पूरी घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रिहाई मंच ने कहा है कि लगातार आज़मगढ़ में हो रहे दलित उत्पीड़न को रोक पाने में असमर्थ प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो सड़क पर न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी। क्योंकि इन सामंती तत्वों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पिछले दिनों दलित प्रधान की हत्या करने के बाद घर वालों को आकर बताया कि हत्या कर दी जाओ लाश उठाओ।
इसी इलाके में पिछले दिनों दलित मजदूर की हत्या कर लाश घर पर फेंक गए और अब रौनापार थाने के बगल की यह घटना हुई है। थाने के बगल में पुलिस संरक्षण के बिना ऐसी घटना को अंजाम देना किसी के लिए भी मुश्किल है। पुलिस द्वारा घटना का एफआईआर करने को लेकर आनाकानी अपराधियों के साथ साठ-गांठ को दर्शाता है। जबकि अभी चार दिन पहले ही दलित प्रधान की आज़मगढ़ में हत्या हुई। कोरोना काल में सामंती जान ले लें और हम इंसाफ की बात भी नहीं कहें ये अब नहीं होगा। प्रदेश भर के बहुजन संगठन एकजुट होकर इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे।
(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)
This post was last modified on August 19, 2020 1:17 am