Sunday, March 26, 2023

पटनाः खुदाबख्श लाइब्रेरी बचाने के लिए सड़क पर उतरा नागरिक समाज

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

पटना। बिहार सरकार फ्लाई ओवर निर्माण के लिए खुदाबख्श लाइब्रेरी के भवन के एक हिस्से को तोड़ने जा रही है। इस फैसले के खिलाफ पटना में नागरिक समुदाय ने ‘खुदाबख्श लाइब्रेरी बचाओ-धरोहर बचाओ संघर्ष मोर्चा’ के बैनर से प्रतिवाद किया। लोगों ने खुदाबख्श लाइब्रेरी के सामने मानव श्रृंख्ला भी बनाई।

नागरिक समाज ने कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा व्यवधान डालने की कोशिशों की पुरजोर शब्दों में निंदा की। लोगों ने कहा कि कोविड के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी प्रशासन द्वारा नहीं करने दिया जा रहा है। यह सरासर अन्याय है।

आज ‘खुदाबख्श लाइब्रेरी बचाओ-धरोहर बचाओ संघर्ष मोर्चा’ के बैनर से पटना के नागरिकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रतीकात्मक रूप से मानव शृंखला का निर्माण किया। बिहार यंग मेंस इंस्टीट्यूट में नागरिकों ने पहले बैठक की और फिर उसके बाद प्रतिवाद किया।

PATNA 3

प्रतिवाद में प्रख्यात शिक्षाविद गालिब, मोर्चा के संयोजक कमलेश शर्मा, पाटलिपुत्र विवि के प्राध्यापक सफदर इमाम कादरी, समकालीन लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर, बिहार महिला समाज की निवेदिता झा, एआईपीएफ के अभ्युदय, लेखक और पत्रकार पुष्पराज, चिकित्सक डॉ. अलीम अख्तर, इंसाफ मंच के आसमां खां और मुश्ताक राहत, सामाजिक कार्यकर्ता अमर प्रसाद यादव, एडवोकेट अशफाक अहमद, एसडीपीआई के नदीम अहमद, आइसा के शाश्वत, कार्तिक, रामजी; एआईएसफ के सुशील उमाराज, सामाजिक कार्यकर्ता मो. आजाद, महबूर रहमान, छात्र संगठन दिशा के आशीष कुमार सहित दर्जनों छात्र-युवाओं ने भाग लिया।

मानव श्रृंख्ला के बाद आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप एक बार फिर से पढ़ा गया, जिसमें संस्थान के ऐतिहासिक संदर्भों की चर्चा की गई है। पत्र में कहा गया है कि न केवल खुदाबख्श लाइब्रेरी पर खतरा है, बल्कि बीएन कॉलेज, अशोक राजपथ स्थित चर्च, पटना विवि के कई विभागों के भवनों, बिहार यंग मेंस इंस्टीट्यूट पर भी खतरे हैं, जबकि फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने के अनेक वैकल्पिक रास्ते मौजूद हैं।

इस बात पर सहमति बनी कि इस पत्र पर नागरिकों के हस्ताक्षर करवाए जाएं और इसे बिहार के मुख्यमंत्री को तत्काल सौंपा जाए, ताकि ऐतिहासिक भवनों को नुकसान पहुंचाने से रोका जा सके। इस संदर्भ में एक पत्र लिखने पर सहमति बनी और जल्द ही ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

लाइब्रेरी को बचाने के लिए चौतरफा मुहिम छेड़ने पर भी चर्चा हुई। बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि को पत्र लिखने के साथ-साथ आंदोलनात्मक पहलकदमियों पर भी चर्चा हुई। आगामी 18 अप्रैल को एक बार फिर संघर्ष मोर्चा की बैठक बुलाई गई है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

गांधी जी की मानहानि करने के जुर्म में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को अदालत कब सजा देगी: डा.सुनीलम

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 मार्च को ग्वालियर में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव...

सम्बंधित ख़बरें