प्रदर्शनकारियों के तीखे विरोध के बावजूद पुलिस फोर्स के बल पर हसदेव में शुरू हुई पेड़ों की कटाई

Estimated read time 1 min read

रायपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत परसा ईस्ट केते बासेन कोल परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई, पुलिस बल के साथ आरंभ किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 50 से 60 पेड़ों की कटाई के बाद प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। माहौल तनावपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए फिलहाल पेड़ों की कटाई रोक दी गई है। प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस बल के सामने जबरदस्त नारेबाजी कर रहे हैं। आंदोलनकारियों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई जा रही है।

बता दें कि हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोल ब्लाक आवंटन के बाद से ही प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले पेड़ों की कटाई आरंभ की गई थी जिसका प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किए जाने के बाद वन अमले को मौके से भागना पड़ा था। कोल ब्लाक आवंटन को रद्द करने तथा नए सिरे से ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने की मांग को लेकर बीते दो मार्च से हरिहरपुर में ग्रामीणों का आंदोलन भी चल रहा है। विभिन्न संगठनों द्वारा ग्रामीणों की मांग का समर्थन कर हसदेव अरण्य क्षेत्र को बचाने की पुरजोर वकालत की जा रही है। इन सबके बीच रविवार शाम को बड़ी संख्या में पुलिस बल को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया था।

रविवार देर रात को ही यह खबर आने लगी थी कि सोमवार सुबह से पेड़ों की कटाई सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ की जाएगी। विरोध के स्वर को दबाकर बलपूर्वक पेड़ों की कटाई की योजना एक दिन पहले ही बना ली गई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार भोर से कोल खदान प्रभावित घाटबर्रा के पेंड्रामार जंगल में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर पेड़ों की कटाई आरंभ कराई गई। जब तक ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलती तब तक 50 से 60 पेड़ काट दिए गए। जैसे ही गांव वालों को इसकी खबर लगी वे तत्काल घाटबर्रा के जंगल पहुंच गए। यहां पेड़ों की कटाई का पुरजोर विरोध कर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। एक ओर पुलिस बल तो दूसरी ओर ग्रामीणों का समूह आमने-सामने खड़ा हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि इसी जंगल पर उनकी आजीविका निर्भर है कई पीढ़ियों से वे इसी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं खदान खुल जाने से उन्हें विस्थापन का दर्द झेलना पड़ेगा। भले ही उनकी जान चली जाएगी लेकिन वह खदान खुलने नहीं देंगे ग्रामीणों की एकजुटता के आगे फिलहाल पुलिस बल शांत है। किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है लेकिन जो परिस्थितियां बनी हैं उससे पूरी संभावना है कि मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है।

(बस्तर से तामेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author