नई दिल्ली।विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के मामले में अब षड्यंत्र के पक्ष पर भी बात होने लगी है। बहुत सारे लोगों को लग रहा है कि महज 100 ग्राम वजन बढ़ने से कैसे किसी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। जो शायद अगर बाल काट दिया जाए तो भी पूरा हो जाएगा। या फिर एक मीटिंग उपवास करा दिया जाए तो भी कवर हो जाएगा। और वैसे भी फाइनल में पहुंचने से पहले क्वार्टर फाइनल और सेमिफाइनल में तो जरूर उनके वजन की नाप की गयी होगी। और उस समय अगर यह कमी नजर नहीं आयी तो फिर कैसे एकाएक फाइनल में 100 ग्राम वजन बढ़ गया। दिलचस्प बात यह है कि अभी कल ही सेमिफाइनल हुआ है और एक रात में यह वजन बढ़ गया और फिर उनको अयोग्य भी घोषित कर दिया गया।
इससे भी ज्यादा दिलचस्प यह है कि अभी कल जब तक उनकी जीत और फिर गोल्ड मेडल के लिए लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे तब तक पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं बोला था। लेकिन जैसे ही यह खबर आयी कि उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर चिंता न करने की सलाह दी है।
इस बीच इस पूरे मसले को लेकर आशंकाओं के बादल बेहद घने होते जा रहे हैं। और लोग अलग-अलग तरीके से इसकी व्याख्या करने में लग गए हैं। ट्विटर पर नीता अंबानी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की सदस्य हैं। और माना जा रहा है कि वह चीजों को प्रभावित करने की स्थिति में हैं। ऐसे में सत्ता तंत्र द्वारा उनके जरिये चीजों को मैनिपुलेट करने की आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं। और इस तरह के ढेर सारे ट्वीट और टिप्पणियां सामने आ रही हैं। जिसमें नीता अंबानी को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है।
हरीश तिवारी नाम के एक शख्स ने लिखा है कि नीता अंबानी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की सदस्य हैं। 100 ग्राम बहुत ज्यादा नहीं होता है। इसे महज बाल कटिंग के जरिये मैनेज किया जा सकता था। क्या उनकी तरफ से विनेश को सपोर्ट करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया? या फिर सारा खेल नीता अंबानी के जरिये ही संपन्न कराया गया है।
शांतनु ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा है कि ओलंपिक में नीता अंबानी क्या कर रही हैं? वहां इस बात की पूरी आशंका है जो शख्स विनेश की डाइट की देख-रेख करता है उसे ही पटा लिया गया हो? इसकी जांच होनी चाहिए। हरियाणा सब कुछ देख रहा है….शांतनु ने नीचे नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के परिवार के साथ पीएम मोदी की फोटो लगा रखी है।
कई पोस्ट में टीवी चैनल न्यूज इंडिया 18 की एक वीडियो क्लिप लगा रखी है जिसमें एंकर उल्टे विनेश पर ही निशाना साध रही है। आखिर वह परीक्षा की तैयारी क्यों नहीं अच्छे से की। एंकर को कोसते हुए रोशन राय नाम के शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अब यह शुरू हो गया है। देखिए कितने शर्मनाक तरीके से यह एंकर विनेश फोगाट का मजाक उड़ा रही है और वह भी ऐसी चीज के लिए जिस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं था। यह नीता अंबानी का चैनल है। जो आईओसी की सदस्य भी हैं। यहां पूरी तरह से विनेश फोगाट की सुपारी दी गयी है। उसके बाद भी हमें उनके साथ खड़ा होने की जरूरत है।
चे नाम के एक हैंडल पर लिखा गया है कि विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ नीता अंबानी को आईओसी से इस्तीफा दे देना चाहिए। 100 ग्राम और कुछ नहीं बल्कि ऐसा लगता है कि षड्यंत्र है।
उसने आगे लिखा है कि अगर केनिया अपने खिलाड़ी के लिए विरोध कर सकता है और एक मेडल जीत सकता है तो भारत क्यों नहीं? नीता अंबानी कर क्या रही हैं? 100 ग्राम के वजन का सिद्धांत बेवकूफी भरी बात है।
यह मामला राजनीतिक टर्न भी लेता जा रहा है। कल तक विनेश पर आयी सारी प्रतिक्रियाओं में सरकार को निशाने पर लिया जा रहा था। और उसमें मोदी तक को नहीं बख्शा गया। इस नये घटनाक्रम को लोग उससे ही जोड़कर देख रहे हैं। सलेम धरनीधरन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि नीता अंबानी का आईओए में होना मददगार साबित हुआ होगा। और वास्तव में मोदी कभी भी उसे एक मेडल हासिल करते हुए नहीं देखना चाहते थे।
इसी कड़ी में एक सज्जन ने मुकेश अंबानी द्वारा पीएम मोदी की पीठ पर रखे हाथ और नीता अंबानी से उनके हाथ मिलाने वाली चर्चित तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है शुक्रिया नीता अंबानी जी।
अक्षित नाम के एक शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट बीजेपी के लोगों से घिरी हुई हैं। पीटी ऊषा से नीता अंबानी तक हर ऊंचा पद बीजेपी नेताओं या फिर उसके समर्थकों द्वारा कब्जा किया गया है। कोई मूर्ख ही इसे सिर्फ वजन के मुद्दे से जोड़कर देख पाएगा। यह केवल राजनीति है और कुछ नहीं। और फिर उसने संघियों को गाली दी है।
पत्रकार एवं स्तंभकार स्वाति चतुर्वेदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि पीटी ऊषा, भारतीय एथलीटों के साथ पेरिस जाने वाले अधिकारियों, स्पोर्ट साइंस मैनेजरों और भारत से आईओसी की सदस्य नीता अंबानी सभी से फोगाट मेडल मामले में गंभीर सवाल पूछे जाने चाहिए। क्या उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई? या फिर विद्रोही पहलवान के खिलाफ षड्यंत्र किया गया है जिसको साबित करने के लिए उसके पास एक प्वाइंट है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में विनेश को वापस आने और फिर और मजबूत होकर अगली बार मुकाबले में उतरने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा कि विनेश तुम चैंपियन के बीच चैंपियन हो। तुम भारत मान हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हो। आज की चोट धक्का पहुंचाने वाली है। सोचता हूं कि मैं जितना दुखी महसूस कर रहा हूं मेरे शब्द उसको अभिव्यक्त कर रहे होंगे। ठीक उसी समय तुम्हारे अंदर बहुत धैर्य है। यह हमेशा से तुम्हारी प्रकृति रही है कि तुम उसको सीधे चुनौती देती हो। और ज्यादा मजबूत होकर लौटो। हम सभी तुम्हारे साथ हैं।
आम आदमी पार्टी ने अब खुल कर मोर्चा ले लिया है। उसकी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि विनेश फोगाट ने पहले ही जताई थी साज़िश की आशंका। विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेलने जाने से पहले भी ऐसी साज़िश की आशंका जताई थी। विनेश ने कहा था कि मेरे साथ की पूरी टीम बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा चुनी गई है और यह कहीं कुछ ऐसा ना मिला दे, जिससे कुछ गड़बड़ हो जाए हमें हार नहीं माननी चाहिए। हमें International Olympic Association के सामने इसका विरोध जताना चाहिए।
आप सांसद संजय सिंह भी इसमें षड्यंत्र की बू देखते हैं। उन्होंने बाकायदा एक वीडियो जारी कर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट भारत की बहादुर बेटी हैं। विनेश ने 4 बार की विश्व चैंपियन को मात दी। अब वो Final में पहुंच गईं तो उनका 100 ग्राम वजन ज़्यादा बता दिया गया।
भारत की बेटी Final में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने जा रही थी और यह कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उनके ख़िलाफ़ साज़िश रच दी गई।
भारत सरकार को इसमें तुरंत हस्तक्षेप करके कहना चाहिये कि अगर भारत की बेटी का अपमान करोगे तो हम ओलंपिक का बहिष्कार करेंगे। यह देश और देश की बेटी विनेश फोगाट के साथ घोर अन्याय है।
मीना नाम की एक महिला ने लिखा है कि क्या बीत रही होगी विनेश फोगाट पर? पहले देश के सिस्टम से हारी अब विदेश के सिस्टम से हार गयी।
खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने अपने हैंडल पर लिखा है कि विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो माटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है। बहुत हौसले से लड़ी हो। कल जब खेलने से पहले ओलंपिक ऑफिशियल्स ने आपका वजन लिया तो आपका वजन एकदम परफेक्ट था। आज सुबह जो हुआ उस पर कोई यकीन नहीं करना चाहता। 100 ग्राम। यकीन ही नहीं हो रहा कि यह तुम्हारे साथ हुआ है। पूरा देश आंसू नहीं रोक पा रहा है।
सब देशों के ओलंपिक मेडल एक तरफ और आपका मेडल एक तरफ दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था। दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था। काश दुनिया की सब महिलाओं की ये आवाजें सही जगह पहुंच पाएं। उम्मीद करता हूं कि ओलंपिक खेल रहीं दुनिया की सभी महिला पहलवान विनेश के साथ सॉलीडेरिटी में खड़ी होंगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि प्यारी बहन @Phogat_Vinesh, मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है। आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं। आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं। आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया।
तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए अपनी अथक मेहनत से आप जिस मुकाम तक पहुंचीं वो आसान नहीं था। आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों सपनों को बल मिला है। इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके साथ खड़े हैं, जैसा पूरे कंप्टीशन के दौरान थे। मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आप और ज्यादा मजबूत तरीके से वापसी करेंगी। ढेर सारा प्यार।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि विनेश फोगाट के खिलाफ़ रचा गया षड्यंत्र एक न एक दिन बेनकाब होगा। ये षड्यंत्र का चक्रव्यूह टूट कर रहेगा। हिंदुस्तान की सरकार कहां है? देश के खेल मंत्री कहां हैं? देश के प्रधानमंत्री कहां हैं? सवाल गहरे हैं जिसका जवाब लाजमी है। कौन है जिसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा? कौन है इस नफरती षड्यंत्र के पीछे? कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई? किसका चेहरा बचाने की हुई कोशिश? सबका पर्दाफाश होगा।
इस मामले में इंडियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि “जब भी कभी ओलंपिक में वजन मापा जाता है तो खिलाड़ी को एक-दो घंटे का वक्त दिया जाता है कि आपका वजन कम कर लीजिए। यहां तक कि हम लोग तो इतने ट्रेंड होते हैं कि रात भर में 1 किलो तक भी चाहें तो कम कर सकते हैं। मैने तीन ओलंपिक्स देखे हैं, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ये तो सीधा सीधा भारत को गोल्ड रोकने का षडयंत्र है। पूरे हिंदुस्तान को विनेश के साथ खड़े होना चाहिए। विनेश को वक्त दिया जाना चाहिए था।”
इस मसले पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “…आज उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग #UWW के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। #IOA यानि भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष #पीटी_उषा पेरिस में हैं, प्रधानमंत्री @narendramodi ने उनसे बात की है और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है … सरकार ने उन्हें निजी स्टाफ सहित हर सुविधा प्रदान की है…”
(जनचौक डेस्क की रिपोर्ट।)