नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस सप्ताह के शुरू में लोकसभा से संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद रविवार को अपने ट्विटर बायो को बदलकर ‘अयोग्य सांसद’ कर दिया। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया। राहुल गांधी के ट्विटर बायो बदलने से कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर उनका समर्थन किया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, सत्य की ताक़त है, सत्याग्रह का संकल्प है। भाजपा की लूट को बेनकाब करने के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के दृढ़ निश्चय के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के साथ है।
गुरुवार (23 मार्च) को सूरत की एक अदालत में मानहानि का दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता अयोग्य घोषित कर दिया गया था। मामला उनकी 2019 में मोदी उपनाम वाले चोरों वाली टिप्पणी से जुड़ा है। अदालत ने गांधी को दो साल कैद की सजा सुनाई।
कांग्रेस गांधी के समर्थन में रविवार (26 मार्च) को देश भर में एक दिवसीय ‘संकल्प सत्याग्रह’ आयोजित कर रही है। नई दिल्ली के राजघाट पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘यह सत्याग्रह सिर्फ आज के लिए है लेकिन ऐसे सत्याग्रह पूरे देश में किए जाएंगे… राहुल गांधी आम लोगों के लिए लड़ रहे हैं। बयान (मोदी उपनाम) राहुल गांधी ने कर्नाटक में दिया था लेकिन मामला गुजरात स्थानांतरित कर दिया गया था। भाजपा के पास कर्नाटक में मानहानि का मामला दायर करने की शक्ति नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘लोगों को तय करने दीजिए..आपने राहुल को अयोग्य क्यों ठहराया?’
शनिवार (25 मार्च) को एक संवाददाता सम्मेलन में, गांधी ने कहा कि संसद से उनका निष्कासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “भयभीत प्रतिक्रिया” थी। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री संसद में मेरे अगले भाषण से डरे हुए हैं..वे डरे हुए हैं। वे संसद में वह भाषण नहीं चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, ‘इस देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी महासचिवों जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल के साथ उन्होंने कहा: “देश के लोग अपने मन की बात नहीं कह सकते हैं और संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। उस हमले का तंत्र नरेंद्र मोदी और अडानी के बीच संबंध है। वह नींव है।
राहुल गांधी ने कहा “मुझे अयोग्य ठहराओ, मुझे जीवन भर के लिए अयोग्य ठहराओ। मुझे जेल के अंदर डालो। मैं चलता रहूंगा। मैं नहीं रुकूंगा। ”
(जनचौक की रिपोर्ट।)