सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रही है भाजपा-शिवसेना सरकार: शरद पवार

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। शरद पवार ने महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल राज्य में सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रहा है और साजिश रच रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को “प्रोत्साहित” करती है।

पवार ने बुधवार सुबह छत्रपति संभाजीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “अहमदनगर और कोल्हापुर में कुछ मोबाइल संदेशों को लेकर सांप्रदायिक झड़प की घटनाएं हुई हैं। ऐसे संदेशों को लेकर सड़कों पर उतरने का क्या मतलब है? आज की सत्ताधारी पार्टी ऐसी बातों को बढ़ावा देती है। सरकार को शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। लेकिन अगर सरकार के लोग ही सड़क पर उतरते हैं और दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करते हैं, तो यह राज्य के लिए अच्छी बात नहीं है। ”

पवार ने कहा कि यह अच्छा है कि घटनाएं राज्य के कुछ हिस्सों तक ही सीमित रहीं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि “लेकिन मैं कह रहा हूं कि यह सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की योजना बनाई जा रही है। मैंने टीवी पर देखा कि औरंगाबाद में किसी ने औरंगजेब की फोटो दिखाई, फिर पुणे में इस पर सांप्रदायिक झड़प का क्या मतलब है?”

उन्होंने देश के अन्य भागों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि “उड़ीसा या अन्य राज्यों में चर्चों पर हमला किया गया। किसी व्यक्ति के कृत्य के लिए धार्मिक स्थल पर हमला करने के पीछे का कारण मेरी समझ में नहीं आता। यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है बल्कि इसके पीछे एक विचारधारा काम करती है। यह विचारधारा समाज के लिए अच्छी नहीं है।”

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना सरकार के गठन के बाद से कई स्थानीय सांप्रदायिक झड़पें हुई हैं। मंगलवार को अहमदनगर जिले के संगमनेर इलाके में सकल हिंदू समाज की एक रैली के बाद दो समूहों के बीच सांप्रदायिक झड़प हुई। कोल्हापुर में, दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों ने बुधवार को मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब से जुड़े एक आपत्तिजनक संदेश को लेकर बंद का आह्वान किया।

महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करने वाले वाट्सऐप स्टेटस पर बवाल बढ़ता जा रहा है। राज्य में सांप्रदायिक उन्माद की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

इसी मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने आज कोल्हापुर बंद बुलाया था। हिंदू कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर नारेबाजी की औऱ कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ भी की, जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए उपद्रव करने वालों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।

दरअसल तीन युवकों ने औरंगजेब की तारीफ करने वाले और दो समुदायों के बीच विवाद कराने वाला वाट्सऐप स्टेटस डाला था, जोकि वायरल हो गया। इसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था। जबकि इस वाट्सऐप स्टेटस को डालने वाले तीनों नाबालिग युवकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author