Wednesday, April 17, 2024

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष का कोरोना से निधन

“मैंने आज दोपहर में अपने बेटे, आशीष (बीकू) को अलविदा कह दिया। मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारे दुःख को साझा किया है। मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने हमें इस काले घंटे का सामना करने में सक्षम होने के लिए ताक़त दी। मुझे पता है कि मैं अपने दुःख में अकेला नहीं हूं, इस महामारी के साथ अनगिनत जीवन जीते हैं।”

ये पीड़ित उद्गार है अपना जवाब बेटा खोने वाले एक पिता व जिम्मेदार जननेता सीताराम युचेरी का जिसे उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखकर व्यक्त किया है।

इससे पहले आज सुबह 7:59 पर एक ट्वीट में उन्होंने अपने बड़े बेटे की मौत की सूचना साझा करते हुए लिखा था – “मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे बड़े बेटे का कोरोना के कारण निधन हो गया है, मैं उन लोगों को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने मुझे उसके ठीक होने की उम्मीद दी और उसका इलाज किया, इसमें डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर शामिल हैं।”

फिलहाल, सीताराम येचुरी भी क्वारनटीन हैं।

34 वर्षीय आशीष येचुरी, सीपीआई (एम) के बड़े नेताओं में शुमार सीताराम येचुरी के बड़े बेटे थे। वह कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे। लेकिन आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में आशीष का निधन हो गया। आशीष को दो हफ्ते पहले दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां तबीअत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया था।

आशीष येचुरी इस साल 9 जून को 35 साल के होते। परिवार का कहना है कि आशीष की रिकवरी हो रही थी, लेकिन गुरुवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर अचानक उनकी सांसें थम गई। गौरतलब है कि आशीष येचुरी, एक अख़बार में सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में काम कर रहे थे। दो हफ्ते तक कोरोना से जंग लड़कर जीत की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही आशीष की सांसें थमने से उनके परिवार के साथ दोस्तों में गम का माहौल है।

आशीष येचुरी के निधन पर सीपीआई(एम) ने भी दुख व्यक्त किया है। पार्टी ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके कहा है कि ‘सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के बेटे आशीष येचुरी के निधन से हम दुखी है, उनकी मौत कोरोना के कारण हुई, वह 35 साल के थे, सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके आशीष येचुरी के आसमयिक निधन पर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।v”मैंने आज दोपहर में अपने बेटे, आशीष (बीकू) को अलविदा कह दिया। मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारे दु:ख को साझा किया है। मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने हमें इस काले घंटे का सामना करने में सक्षम होने के लिए ताक़त दी। मुझे पता है कि मैं अपने दुःख में अकेला नहीं हूं, इस महामारी के साथ अनगिनत जीवन जीते हैं।”-

ये पीड़ित उद्गार है अपना जवाब बेटा खोने वाले एक पिता व जिम्मेदार जननेता सीताराम युचेरी का जिसे उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखकर व्यक्त किया है।

इससे पहले आज सुबह 7:59 पर एक ट्वीट में उन्होंने अपने बड़े बेटे की मौत की सूचना साझा करते हुए लिखा था – ” मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे बड़े बेटे का कोरोना के कारण निधन हो गया है, मैं उन लोगों को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने मुझे उसके ठीक होने की उम्मीद दी और उसका इलाज किया, इसमें डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर शामिल हैं।”

फिलहाल, सीताराम येचुरी भी क्वारनटीन हैं।

34 वर्षीय आशीष येचुरी, सीपीआई (एम) के बड़े नेताओं में शुमार सीताराम येचुरी के बड़े बेटे थे। वह कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे। लेकिन आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में आशीष का निधन हो गया। आशीष को दो हफ्ते पहले दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां तबीअत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया था।

आशीष येचुरी इस साल 9 जून को 35 साल के होते। परिवार का कहना है कि आशीष की रिकवरी हो रही थी, लेकिन गुरुवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर अचानक उनकी सांसें थम गई। गौरतलब है कि आशीष येचुरी, एक अख़बार में सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में काम कर रहे थे। दो हफ्ते तक कोरोना से जंग लड़कर जीत की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही आशीष की सांसें थमने से उनके परिवार के साथ दोस्तों में गम का माहौल है।

आशीष येचुरी के निधन पर सीपीआई (एम) ने भी दुख व्यक्त किया है। पार्टी ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके कहा है कि ‘सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के बेटे आशीष येचुरी के निधन से हम दुखी है, उनकी मौत कोरोना के कारण हुई, वह 35 साल के थे, सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके आशीष येचुरी के आसमयिक निधन पर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles