Saturday, April 20, 2024

मौत की घाटी में बदलता जा रहा है पूरा देश

ये घटना आज की है। बिजनेस में घाटे से परेशान बनारस के एक बिजनेस मैन चेतनु तलुस्यानु ने अपनी वाइफ, बेटी और बेटे को मारने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। दो दिन पहले की खबर थी कि महज तीस हजार रूपये के कर्ज को लेकर एक पूरे प्रवासी बिहारी परिवार को उसके नजदीकी रिश्तेदार ने दिल्ली के भजनपुरा में मौत के घाट उड़ा दिया। चार दिन पीछे जाते हैं। दिल्ली में एक आदमी मेट्रो के सामने कूद कर जान दे देता है। छानबीन पर पता चलता है कि उस आदमी का नाम मधुर मलानी है और वह दिल्ली के दिलशाद गार्डेन का रहने वाला है। 

मेट्रो के सामने कूद कर जान देने से पहले वह अपने चौदह साल की अपनी बेटी समीक्षा और छह साल के अपने बेटे श्रेयांश की हत्या कर चुका था। वह अपनी बीवी की भी जान लेने वाला था लेकिन वह घर पर नहीं थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह आदमी लंबे समय से बेरोजगार होने की वजह से डिप्रेशन का शिकार था। छह महीने पहले मंदी की वजह से उसकी सैंडपेपर फैक्ट्री बंद हो गई थी। उसने उसे दुबारा खोलने की कोशिश भी की, पर कर नहीं पाया। फैक्ट्री के बंद होने के बाद से ही मलानी का पूरा परिवार जीवन यापन के लिए अपने पैरेंट्स पर डिपेंडेंट हो गया था। 

दो दिन पहले 12 फरवरी को मुंबई के पवई में एक 67 साल के आदमी ने अपनी बीमार बीवी की हत्या कर दी और गायब हो गया। उसके घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था- ‘हमें बिजनेस में बड़ा घाटा हुआ है। हम कर्ज में डूबे हैं और इस वजह से अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। मेरी पत्नी बीमार हैं और मैं उन्हें यूं ही नहीं छोड़ सकता क्योंकि मेरे बाद उनका ख्याल रखने वाला कोई नहीं है। हमारे इस कृत्य का कोई भी जिम्मेदार नहीं है।’ 

ये पिछले दो-चार दिन की सिर्फ इक्की दुक्की घटनाएं हैं। देश के अलग अलग इलाकों में रोज इस तरह की सामूहिक आत्महत्याओं की एकाधिक खबरें आ रही हैं। उन नंबरों को अगर काउंट किया जाए तो ये घटनाएं हजारों की संख्या को छू सकती है। इस तरह के घटनाओं पर कोई स्टडी नहीं हुई है। इनकी प्रोफाइलिंग नहीं हुई है। वरना पता चलेगा कि भयंकर आर्थिक दुश्वारियों ने हमें किस कदर आत्महंता बना दिया है। इतने बड़े पैमाने पर पूरी फैमिली के साथ सुसाइड हमारी सोसाइटी की नई परिघटना है।

इसे समझने और तत्काल एड्रेस किए जाने की जरूरत है। ये पिछले साल बेराजगारी के कारण आत्महत्या करने वाले 24 हजार युवाओं से अलग हैं। ये अधेड़ हैं। ये बूढ़े हैं। ये एक वक्त में अपने पैर पर खड़े थे। इन सबने अपनी जिंदगी में कई झंझावात झेला हुआ था और गिर कर खड़े थे मगर अब इस समाज और सरकार ने इनके पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं छोड़ा है। 

अगर पाकिस्तान की बर्बादी के मजे लेने से जनता और सरकार को फुर्सत मिल गई हो! उसके हाथ भीख का कटोरा देखकर मिल रहा सैडिस्ट एंज्वायमेंट पूरा हो गया हो, सीएए-एनआरसी से पोलराइजेशन की पॉलटिक्स से मन भर गया तो सरकार जी जरा इस तरफ भी ध्यान दे दें। वरना लंबे वक्त में हर कदम का पॉजिटिव रिजल्ट निकलेगा कहने वाली सरकार को जान लेना चाहिए कि लंबे वक्त में सब मर जाएंगे।

(उमाशंकर पेशे से पत्रकार हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।