Friday, September 29, 2023

मोदी सरकार ने कांग्रेस को बुरा-भला कहने के अलावा और कुछ नहीं किया: मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के इंडिया (INDIA) नाम के गठबंधन ने भाजपा को चिंतित कर दिया है और वह ‘इंडिया-भारत’ का मुद्दा उठाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पहले ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक अपनी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से ‘भारत जोड़ो’ का संदेश फैला चुकी है।

चुनावी राज्य राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “वे भारत (गठबंधन) से घबरा रहे हैं। हम पहले से ही ‘भारत जोड़ो’ कह रहे हैं लेकिन आप कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से भारत जोड़ो का संदेश फैलाते हैं। जब भी हम किसी चीज के बारे में बात करते हैं, तो वे या तो इसे बदनाम करने की कोशिश करते हैं या लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने संघ-भाजपा पर आजादी की लड़ाई से दूर रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि “देश को आजाद कराने वाले, देश को बचाने वाले हम हैं। कांग्रेस के नेता आजादी के लिए लड़े, देश के लिए जान दी और जेल गए। देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए। जनसंघ, आरएसएस और बीजेपी में कितने नेता आजादी के लिए लड़े, जेल गए? आपके पास है कोई हिसाब?”

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस को बुरा-भला कहने के अलावा और कुछ नहीं किया। मोदी सरकार को ये बताना चाहिए कि देश के गरीबों का पेट कैसे भरेगा, उन्हें बेरोजगारी और महंगाई से राहत कैसे दी जाएगी।

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे और यहां गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “वो महंगाई और गरीबी की बात नहीं करते, केवल धर्म की बात करते हैं। लेकिन, हम लोगों को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले केवल ‘परिवारवाद’ के नाम पर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनके पास बोलने के लिए कुछ है नहीं। कांग्रेस ने राजस्थान में भूमि सुधार का काम किया, लेकिन बीजेपी के पास ऐसा कोई भी काम करने की हिम्मत नहीं है।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles