Friday, March 31, 2023

ब्रिटेन में रिपब्लिक टीवी पर 20 हजार पाउन्ड का जुर्माना

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर और ब्रिटेन के ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशन्स (आफकाम) ने ब्रिटेन में रिपब्लिक भारत के संचालन के लाइसेंस का स्वामित्व रखने वाले वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क पर 20,000 पाउन्ड का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना ‘पूछता है भारत’ में 6 सितंबर, 2019 को प्रसारित एक कार्यक्रम के संबंध में लगाया गया है जिसे पाकिस्तान और पाकिस्तानियों को निशाना बनाने के लिये ऑफकाम ब्राडकास्टिंग कोड का उल्लंघन करने वाला पाया गया।

‘पूछता है भारत’ की श्रृंखला के इस कार्यक्रम में भारत का चंद्रमा पर चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान भेजने के प्रयास से संबंधित था, जिसमें अर्णब गोस्वामी की अपने मेहमानों के साथ परिचर्चा हुयी थी। इस परिचर्चा में तीन भारतीय और तीन पाकिस्तानी अतिथि थे। ऑफकॉम ने 24 फरवरी, 2020 को यह पाया कि वर्ल्डव्यू ने संहिता का उल्लंघन किया है। उसने वर्ल्डव्यू को नोटिस देकर इन उल्लंघनों पर विचार करने और अपना मामला पेश करने का अवसर प्रदान किया था। वर्ल्डव्यू ने लिखित में अपना पक्ष रखा लेकिन सुनवाई के दौरान कोई मौखिक दलीलें पेश नहीं की थीं।

इस संबंध में मंगलवार को पारित आदेश में कहा गया कि उक्त कार्यक्रम में प्रस्तोता और उसके कुछ अतिथियों ने यह संदेश दिया कि सभी पाकिस्तानी आतंकी हैं, उनके वैज्ञानिक, चिकित्सक, उनके नेतागण, राजनीतिक व्यक्ति सभी आतंकी हैं। यहां तक कि उनके खेलों से जुड़े व्यक्ति भी आतंकी हैं,‘वहां का प्रत्येक बच्चा आतंकी है। आप एक आतंकी सत्ता से बात कर रहे हैं।

ऑफकाम के आदेश में कहा गया है कि एक अतिथि ने भी पाकिस्तानी वैज्ञानिकों को चोर बताया जबकि दूसरे ने पाकिस्तान के लोगों को भिखारी’बताया। इन आलोचनाओं के संदर्भ में प्रस्तोता न पाकिस्तान और /या पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हम वैज्ञानिक तैयार करते हैं, आप आतंकवादी तैयार करते हैं।

ऑफकाक ने कहा कि हम इन बयानों को पाकिस्तानी लोगों की सिर्फ नागरिकता के आधार पर असहिष्णुता पर आधारित नफरत वाली अभिव्यक्ति मानते हैं और इस तरह के बयानों का प्रसारण अपने दर्शकों के बीच पाकिस्तानी लोगों के प्रति असहिष्णुता को भड़काता है, बढ़ावा देता है और इसे न्यायोचित ठहराता है।

ऑफकाम ने अपने निष्कर्ष में कहा कि इस कार्यक्रम से ब्राडकास्टिंग कोड के नियम 2.3 (आक्रामक और भेदभाव वाली भाषा), 3.2 (नफरत वाली बोली) और 3.3 (व्यक्तियों, धर्मो या समुदयों के प्रति अभद्रता और अपमानजनक भाषा) का उल्लंघन हुआ है। यह फैसला रिपब्लिक भारत द्वारा अंग्रेजी और हिन्दी में कुल 280 बार क्षमा याचना प्रसारित किये जाने के बावजूद लिया गया है। जुर्माना लगाने के साथ ही ऑफकाम ने आपरेटर को निर्देश दिया है कि इस कार्यक्रम का दुबारा प्रसारण नहीं किया जाये।

हिंदी समाचार चैनल रिपब्लिक भारत का प्रसारण ब्रिटेन में भी किया जाता है। वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के पास रिपब्लिक भारत का लाइसेंस है।

(जनचौक ब्यूरो की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

मनरेगा को मारने की मोदी सरकार की साजिशों के खिलाफ खेग्रामस करेगा देशव्यापी आंदोलन, 600 रु दैनिक मजदूरी की मांग

पटना 30 मार्च 2023। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत...

सम्बंधित ख़बरें