दिल्ली पुलिस के पास दर्ज एफआईआर में एक सनसनीखेज तथ्य का जिक्र है, जिससे पता चलता है कि महिला खिलाड़ी ने बृजभूषण के कुकृत्यों के बारे में प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत तौर पर अवगत कराया था। महुआ मोइत्रा द्वारा एफआईआर की कॉपी ट्विटर पर जारी कर पीएम मोदी से तीखे प्रश्न पूछे हैं। इसके साथ ही सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि आपने सबकुछ जानते हुए भी कुछ नहीं किया।
28 अप्रैल 2023 में दर्ज की गई विनेश फोगाट की प्राथमिकी के कुछ अंशों को जारी करते हुए सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है:
“आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी- महिला पहलवान की ऍफ़आईआर के संदर्भित हिस्से में स्पष्ट रूप से जिक्र किया गया है कि उन्होंने आपसे मुलाक़ात कर उक्त सांसद के अमर्यादित व्यवहार के बारे में आपको सूचित किया था। आपने उसे पूर्ण समर्थन देने के लिए आश्वस्त किया था। लेकिन आपने कुछ नहीं किया।
आपकी सारी कसमें हवा हो गईं,
और आपकी प्रसिद्धि बेहद हल्की हो गई है;
हम आपके नाम पुकारे जाने को सुनते हैं,
और इसके अपयश को साझा कर रहे हैं।
“पीएम मोदी से ओलंपियन डेलिगेट की मुलाक़ात की सूची से मेरा नाम काट दिया गया था। लेकिन पीएमओ से फोन आया, जिसमें कहा गया था कि आदरणीय प्रधानमंत्री के समक्ष आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। जिसके बाद मैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिली, और उनसे मिलने के बाद खुद में उत्साह का संचार पाया। भारत के लिए न खेल पाने की सभी निराशावादी भावनाएं खत्म हो गई थीं, और आरोपी न. 1 और उसके सहयोगियों द्वारा दी जा रही मानसिक यंत्रणाओं से उपज रही आत्महत्या का विचार काफूर हो गये।
मैंने सम्मानीय प्रधानमंत्री को आरोपी न. 1 के अपने अन्य सहयोगियों के साथ मेरे और अन्य महिला खिलाड़ियों पर लगातार यौन उत्पीड़न और मानसिक, शारीरिक यातना के बारे में सूचित किया था, जिस पर आदरणीय प्रधान मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया था कि खेल मंत्रालय के द्वारा इन सारी शिकायतों का संज्ञान लिया जायेगा, और मुझे जल्द ही खेल मंत्रालय द्वारा बुलाया जायेगा।”