Friday, March 29, 2024

एक सप्ताह में कोविड-19 में पांच गुना वृद्धि, क्या तीसरी लहर आ पहुंची है?

तमाम राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत ढेरों सख्त पाबंदियों के बावजूद पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में ही 33,750 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं। वहीं पूरे देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1525 के पार हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं।

27 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान लगभग 1.3 लाख ताजा मामले दर्ज़ किए गए। यह पिछले 12 सप्ताह के दौरान सबसे अधिक है। इतना ही नहीं यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमणों में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल था। पिछली सबसे अधिक बढ़ोत्तरी 5 से 11 अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के दौरान 71% दर्ज की गई थी। पिछले सप्ताह देश में कोरोना के 46,073 मामले दर्ज किए गए थे। यह मई 2020 के मध्य के बाद से सबसे कम केस थे।

इन राज्यों में बढ़े मामले

महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में एक सप्ताह के दौरान 41,980 मामले दर्ज किए गए। यह पिछले सप्ताह में पूरे देश से दर्ज की गई गिनती के करीब था। महाराष्ट्र में इस सप्ताह की संख्या पिछले सप्ताह (8,292) की तुलना में पांच गुना अधिक थी। बिहार ने प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की। यहां कोरोना केस 20-26 दिसंबर के सप्ताह में 85 से बढ़कर 1,073 हो गए। यह करीब 12 गुना अधिक बढ़ोत्तरी थी। उधर दिल्ली ने सप्ताह में 10,769 ताजा मामलों के साथ नौ गुना वृद्धि दर्ज की, जो पिछले सात दिनों में 1,155 थी।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल ने भी मामलों की दूसरी सबसे बड़ी साप्ताहिक संख्या 18,524 दर्ज की। यहां पिछले सप्ताह के 3,550 के पांच गुना से अधिक थी झारखंड की संख्या भी 326 से लगभग नौ गुना बढ़कर 2,879 हो गई। पूरे देश की बात करें तो रविवार रात तक कई राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 33703 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़े शनिवार के 27 हजार 747 केस की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा हैं। विशेषज्ञ संक्रमण में इस तेजी की वजह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

2 जनवरी को 33,750 नये केस आये।

1 जनवरी 22 को 27, 553 केस दर्ज़ किये गये।

31 दिसंबर को 22, 775 नये मामले आये।

30 दिसंबर को 16,764 नये मरीज दर्ज़ किये गये।

29 दिसंबर को 13, 154 नये मरीज मिले।

28 दिसंबर को 9, 195 नये मामले मिले।

27 दिसंबर को 6,358 नये केस दर्ज़ किये गये।

26 दिसंबर को 6,531 केस दर्ज़ हुये।

जबकि एक सप्ताह पहले प्रतिदिन का आंकड़ा कुछ इस प्रकार था

19 दिसंबर को 13,644

20 को 5,326

21 को 6,317

22 को 7,495

23 को 6,650

24 दिसंबर 7,189

25 को 6,987 कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 घंटे में आया था।

(जनचौक ब्यूरो की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles