Saturday, April 20, 2024

झारखंड के मधुबन में महीनों से मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

झारखंड के गिरिडीह जिला के पीरटांड़ प्रखंड में 1350 मीटर (4430 फुट) उंचा पहाड़ है पारसनाथ पर्वत। यह पर्वत जैन धर्मावलम्बियों का सर्वोच्च तीर्थस्थल है क्योंकि जैन धर्म में इस पर्वत को श्री सम्मेद शिखरजी के नाम से जाना जाता है। जैन धर्मावलम्बियों का मानना है कि यहीं पर जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों (सर्वोच्च जैन गुरूओं) ने मोक्ष की प्राप्ति की थी। इस पहाड़ की तलहटी में ही स्थित है मधुबन, जहां पर जैनियों की 35-36 संस्था है। प्रत्येक संस्था अलग-अलग ट्रस्ट के द्वारा संचालित होती है, लेकिन लोगों का मानना है कि इन ट्रस्टों के ट्रस्टी सिर्फ दिखावे के होते हैं, ट्रस्ट का अध्यक्ष या सचिव ही इस संस्था का मुख्य मालिक होता है, जो अपनी संस्था के जरिए काफी पैसा कमाता है। मधुबन में स्थित तमाम संस्थाओं में सुरक्षा गार्ड (दरबान), आॅफिसकर्मी, सफाईकर्मी, पुजारी, रसोड़ा, माली, ड्राइवर, बिजलीकर्मी आदि जैसे स्थायी व अस्थायी कर्मचारी काम करते हैं, जिनकी संख्या लगभग 5 हजार है।

पर्वत की तलहटी मधुबन से जैन तीर्थयात्रियों को पर्वत वंदना कराने के काम में भी लगभग 10 हजार डोली मजदूर लगे हुए हैं, जो पहाड़ की चढ़ाई 9 किलोमीटर, पहाड़ पर स्थित जैन मंदिरों की परिक्रमा 9 किलोमीटर और फिर पहाड़ से उतराई 9 किलोमीटर यानी कुल 27 किलोमीटर की यात्रा डोली मजदूर जैन तीर्थयात्रियों को अपनी डोली पर बैठाकर करते हैं। प्रत्येक वर्ष देश-विदेश के लाखों जैन तीर्थयात्री मधुबन आते हैं और जैनियों की संचालित संस्थाओं में रूककर श्री सम्मेद शिखर (पारसनाथ पर्वत) का भ्रमण करते हैं। इस तरह से मधुबन के आस-पास के गांवों के लाखों लोगों का जीवनयापन इन यात्रियों से जुड़ा हुआ है। मधुबन की तमाम संस्थाओं के कर्मचारी और डोली मजदूर भी ट्रेड यूनियन ‘मजदूर संगठन समिति’ से शुरूआत से जुड़े हुए थे, लेकिन झारखंड सरकार द्वारा 22 दिसंबर 2017 को ‘मजदूर संगठन समिति’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब सभी ट्रेड यूनियन ‘झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन’ से जुड़ गए हैं।

तीन संस्थाओं के तमाम कर्मचारी महीनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

मुझे फेसबुक व स्थानीय अखबारों में छपी खबर के माध्यम से जानकारी मिली कि मधुबन स्थित जैनियों की तीन संस्थाएं, श्री दिगंबर जैन सम्मेदांचल विकास कमेटी, श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ व भोमिया जी भवन, के कर्मचारी महीनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और हड़ताली कर्मचारियों के परिवार अब भुखमरी की स्थिति में पहुंचने वाले हैं। इस बात की जानकारी होने के बाद 5 फरवरी को मैं मधुबन पहुंचा। मैं इससे पहले मधुबन 2015 में एक रिपोर्टिंग के सिलसिले में गया था। लगभग 5 साल के बाद मधुबन में विकास तो काफी दिखा, लेकिन सिर्फ बिल्डिंगों का। आम दुकानदार और स्थानीय लोगों की स्थिति जस की तस ही लगी। मैं जैसे ही मधुबन में प्रवेश किया, दीवारों पर लाल रंग से लिखे नारों ने हड़ताल की कहानी बतानी शुरु कर दी।

‘श्री दि. जैन सम्मेदांचल विकास कमेटी एवं श्री ध. म. जैन विद्यापीठ के कामगारों का 8 माह का बकाया वेतन का भुगतान करना होगा’ ‘भरत मोदी, ताराबेन, मनोज बांठिया, कंवरलाल कोचर खोलो कान, नहीं तो होगा मधुबन (शिखरजी) का चक्का जाम’ ‘छटनीकरण के शिकार निर्दोष कामगारों को अविलंब काम पर वापस लो’ ‘ताराबेन, भरत मोदी, कंवरलाल कोचर की तानाशाही नहीं चलेगी’ ‘अकारण निर्दोष कामगारों का प्रबंधन के द्वारा छटनी किया गया है, उसे काम पर रखना होगा’ ‘ मजदूरों से जो टकारायेगा, चूर-चूर हो जाएगा’ ‘हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है’ ‘ पर्वत पर वाहन के द्वारा यात्री ले जाना बंद करें’ ‘भोमिया भवन ट्रस्टी को भगाना है, भोमिया भवन को बचाना है’ ‘मनोज बंठिया को मधुबन से मार भगाओ’ ‘डोली मजदूरों के लिए रात्रि विश्राम गृह, शौचालय, चिकित्सा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना होगा’ ‘भोमिया भवन के ट्रस्टी होशियार, झा. क्र. म. यू. है तैयार’ ‘मजदूर विरोधी, शोषक, अहंकारी एवं अड़ियल भरत मोदी, ताराबेन, कंवरलाल कोचर का सामाजिक बहिष्कार करें’ आदि नारोें से मधुबन की दीवारें पटी हुई थीं और सारे नारों के नीचे नि.- झा. क्र. म. यू., पं. सं.- 3710/97 (निवेदक- झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन, पंजीयन संख्या- 3710/97) लिखा हुआ था।

सबसे पहले मैं भोमिया भवन के पास पहुंचा, तो वहां मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और गेट पर ही एक बड़ा सा बैनर लगा हुआ था, जिसपर लिखाथा, ‘दिनांक 01-12-2019 से अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन और कर्मचारियों की मांगें- 1. 18 माह का बकाया वेतन भुगतान, 2. वर्ष 2015 से बकाया मंहगाई भत्ता भुगतान किया जाय, 3. अकारण सेवामुक्त किये गये कर्मचारी चिक्कू भक्त का सेवा मुक्त आदेश तुरंत निरस्त किया जाय, 4. 2017 से 2019 तक छुट्टी, बोनस, मेडिकल भुगतान किया जाय, 5. चार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाय, 6. विभा देवी के पुत्र को अनुकम्पा के आधार पर रखा जाय, 7. सन् 2000 में पारिवारिक आवास पर सहमति हुई थी, वह सुविधा उपलब्ध कराया जाय, 8. प्रबंधक द्वारा किसी कर्मचारी से ओटी (ओवर टाइम) काम लिया जाता है तो ओटी का भुगतान किया जाय। 

निवेदकः- समस्त कर्मचारीगण जैन श्वे. श्री संघ भोमिया जी भवन मधुबन, शिखर जी गिरिडीह झारखंड।‘ 

उस वक्त वहां पर कोई भी हड़ताली कर्मचारी मौजूद नहीं था, बगल की दूकान में पूछने पर पता चला कि आज मधुबन के ही हटिया मैदान में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की बैठक है, सभी हड़ताली कर्मचारी वहीं पर गये हैं। दुकानदार ने ही बताया कि ये लोग एक दिसंबर से ही दिन-रात यहीं बाहर बैठे रहते हैं, लेकिन इनकी कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। 

अब बाकी दो संस्थाओं में जाने का कोई मतलब नहीं था, फिर भी वहां की स्थिति को देखने के लिए श्री धर्ममंगल जैन विद्यापीठ के सामने पहुंचा। वहां भी मुख्य गेट बंद था और गेट पर एक बैनर लगा हुआ था, जिस पर लिखा था- ‘इन्कलाब जिन्दाबाद, मधुबन के मजदूर एक हो, दूनिया के मजदूर एक हो, श्री ध. म. जैन विद्यापीठ में कार्यरत स्थायी निर्दोष 5 कर्मचारियों को अकारण छटनीकरण किये जाने के विरोध में दिनांक 12.10.2019 से अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन, हमारी मांगें निम्न प्रकार हैं: 1. प्रबंधन द्वारा छटनीकरण के आदेश को निरस्त किया जाय, 2. पांच माह के बकाए वेतन का भुगतान किया जाय, 3. पीएफ के नाम से प्रबंधन द्वारा काटी गयी रकम को कर्मचारी के एकाउन्ट में जमा किया जाय, 4. लम्बित मांगों को अविलम्ब पूरा किया जाय। निवेदकः कर्मचारी संघ, धर्म मंगल जैन विद्यापीठ, मधुबन, शिखरजी, जिला-गिरिडीह।’

जब मैं श्री दिगम्बर जैन सम्मेदांचल विकास कमेटी के पास पहुंचा, तो वहां भी गेट बंद था और गेट पर ही बड़ा सा बैनर लगा हुआ था। जिस पर लिखा हुआ था- ‘दुनिया के मजदूर एक हो, इन्कलाब जिन्दाबाद, दुनिया के मजदूर एक हो, 7 मजदूरों की सेवा समाप्ति, वेतन भुगतान, बोनस, मेडिकल, स्वैतनिक कटौती एवं अस्थाई मजदूरों को स्थाई नहीं किये जाने के विरोध में दिनांक 23.09.2019 से अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन, कर्मचारियों की मांगेंः- 1. अकारण मुक्त किये गये 7 कर्मचारियों के सेवामुक्ति के आदेश को तुरंत निरस्त किया जाय, 2. वर्ष 2017-18 से बकाया बोनस, स्वैतनिक, मेडिकल का भुगतान किया जाय, 3. दिनांक 01.10.2019 से बकाया मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जाय, 4. अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाय एवं वर्ष 2012 से बकाया बोनस, मेडिकल, स्वैतनिक का भुगतान किया जाय, 5. हम सभी 21 कर्मचारियों को 4 माह का बकाया वेतन भुगतान दिया जाय। निवेदकः समस्त कर्मचारीगण, श्री दि. जै. सम्मे. वि. कमिटि, मोदी भवन, मधुबन, शिखरजी गिरिडीह, झारखंड।

तीनों संस्थाओं के मुख्य गेट पर लगे तालों और बैनरों से हड़ताली कर्मचारियों की मुख्य मांगों और अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन की प्रारंभ की तिथि का तो पता चल ही गया था। अब इन हड़ताली कर्मचारियों से मिलने के लिए मैं पहुंचा मधुबन के हटिया मैदान, जहां खुले आसमान के नीचे दरी पर लगभग 200 महिला-पुरुष बैठे थे और सामने झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का बैनर लगा था, एक कर्मचारी भाषण दे रहा था, जिसमें वे कर्मचारियों को समय पर बैठक में आने के लिए बोल रहे थे ताकि सही से बैठक का संचालन हो सके। मैं वहां पहुंचकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के शाखा सचिव मनोज महतो को अपना परिचय दिया, तो उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए तुरंत ही बैठक की कार्रवाई को रोककर मेरा परिचय वहां मौजूद कर्मचारियों को दिया और मुझे उनसे बात करने की खुली छूट दे दी। मैंने सर्वप्रथम श्री दिगंबर जैन सम्मेदांचल विकास कमेटी के हड़ताली कर्मचारी द्वारिका राय और मोहन टुडु से बात की। उन्होंने बताया कि ‘हमारे यहां 2 महिला समेत 21 कर्मचारी हैं। 22 दिसंबर 2017 को मजदूर संगठन समिति पर प्रतिबंध लगने के बाद वहां के प्रबंधक ने हम लोगों का वेतन कम कर दिया। पहले 9200 मिलता था, जिसे उन्होंने 5460 रूपये कर दिया।

साथ ही बोनस, मेडिकल, स्वैतनिक आदि सुविधाएं भी खत्म कर दी। हम लोगों ने कम किये गये वेतन को लेने से मना कर दिया और आंदोलन भी किया। फिर तत्कालीन गिरिडीह डीसी नेहा अरोड़ा व सहायक श्रमायुक्त के समक्ष संस्था से 6 नवंबर 2018 को समझौता हुआ और हम लोगों को पुराना वेतनमान मिला, लेकिन अन्य सुविधाएं नहीं ही मिलीं। जबकि डीसी ने छठ पूजा के बाद अन्य सुविधाएं दिलाने के लिए श्रमायुक्त को कहा भी था। हम लोगों के आंदोलन से चिढ़कर संस्था ने 28 अप्रैल 2019 को 7 स्थायी कर्मचारी मोहन टुडु, मनी सिंह, गोपी सिंह, सीताराम, बालदेव महतो, केशु महतो एवं दामोदर तुरी को बिना नोटिस दिये नौकरी से निकाल दिया गया, जबकि ये लोग 15-20 वर्ष से संस्था में काम कर रहे थे। हमलोगों ने संस्था के अध्यक्ष भरत मोदी से बात भी की और छिटपुट आंदोलन भी किया, लेकिन इन लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। अंततः बाध्य होकर 23 सितम्बर से संस्था के तमाम 21 कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन शुरु किया है। आंदोलन शुरु होन के बाद 8 अक्टूबर को और दो कर्मचारी नाजिर आलम व सोनू को भी प्रबंधन ने बिना नोटिस दिये निकाल दिया, फिर 10 अक्टूबर को और दो कर्मचारी बसंत कर्मकार (झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के मधुबन शाखा अध्यक्ष) और निरंजन राय को भी निकाल दिया। इस तरह 21 में से 11 कर्मचारी को प्रबंधन द्वारा अबतक निकाला जा चुका है।’’

श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ के कर्मचारी नौशाद आलम ने बताया कि ‘हमलोग एक महिला समेत कुल 11 कर्मचारी हैं। जिसमें से 5 कर्मचारी हम दोनों समेत दशमन उरांव, बुधन हेम्ब्रम व रासो पांडे को बिना कोई नोटिस दिये 22 मई 2019 को निकाल दिया, जबकि ये लोग लगभग 20 वर्षों से यहां काम कर रहे थे। कारण पूछने पर बोला कि संस्था की आर्थिक स्थिति खराब है, जबकि सच्चाई यह है कि इसी संस्था के द्वारा उदयपुर (राजस्थान) और पालीताना (गुजरात) में धर्मशाला, मंदिर आदि खोला गया है। हमलोगों ने लगातार इस संस्था के सचिव ताराबेन जैन व अन्य ट्रस्टियों से वार्ता करने की कोशिश की, लेकिन वे लोग अपनी बातों पर अड़े रहे। हमलोगों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने वाले एक ट्रस्टी गिरिश भाई कोठारी को अंततः इस संस्था से हट जाना पड़ा क्योंकि उनकी बातों को सेक्रेटरी ताराबेन ने मानने से इन्कार कर दिया। अंततः हमलोग भी सभी 11 कर्मचारी 12 अक्टूबर से अनिश्चित असहयोग आंदोलन पर हैं। इस आंदोलन की शुरुआत होने के बाद भी हमलोग एकबार वार्ता में ताराबेन के पास गये, लेकिन वहां जाने पर उन्होंने हमलोगों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया। 29 नवंबर को ताराबेन ने नौशाद आलम को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए उनसे मारपीट करने के आरोप के तहत मधुबन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।’

भोमिया जी भवन के कर्मचारी चिक्कू भक्त और रोशन सिन्हा ने बताया कि ‘हमलोग 2 महिला समेत 20 कर्मचारी हैं। हमलोगों को बहुत ही कम मजूरी मिलता था, 4000 से 5500 रूपये तक। हमलोगों की संस्था का सचिव कंवरलाल कोचर कहता था कि हमारी संस्था में किसी सरकार का कानून नहीं चलता है। हमलोग लगातार झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी देने की मांग करते रहते थे, न्यूनतम मजदूरी मिलना तो दूर मार्च 2019 से हम लोगों को प्रतिमाह मात्र 2-3 हजार रूपये ही मिलता था और बाकी पैसा अगले महीने देने की बात करने लगा। इसी बीच 17 अगस्त को कर्मचारी चिक्कू भक्त को नौकरी से ही निकाल दिया। संस्था का वर्तमान सचिव मनोज बंठिया ने भी हम लोगों का बकाया राशि देने में आनाकानी करने लगा। अंततः एक दिसंबर से हम सभी कर्मचारी असहयोग आंदोलन पर हैं।’

बैठक में उक्त तीनों संस्थाओं समेत लगभग संस्थाओं के एक-दो कर्मचारी मौजूद थे। राजेन्द्र धाम के कर्मचारी कृष्ण कुमार मंहिलवार ने बताया कि ‘हमलोग 27 कर्मचारी पिछले 18 वर्षों से यहां काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक स्थायीकरण नहीं किया गया है। न तो हमें झारखंड सरकार द्वारा तय की गयी न्यूनतम मजदूरी मिलती है और न ही कोई अन्य सुविधा।’ तलेटी तीर्थ कोढ़िया बाउंड्री के कर्मचारी ने बताया कि ‘मुझ समेत 5 कर्मचारियों पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर 18 मार्च 2018 को नौकरी से निकाल दिया गया, जबकि उस दिन हम लोग काम पर आए ही नहीं थे।’ जैन श्वेताम्बर सोसाइटी के एक कर्मचारी ने बताया कि वहां पर सभी को 9800 रूपये मिलता है, लेकिन मुझे सिर्फ 7500 रूपये ही मिलता है। वहां पर मौजूद तेरहपंथी संस्था की डेगनी देवी, गुणायतन संस्था की पूजा देवी, जैन श्वेताम्बर सोसायटी की कलावती देवी व बीसपंथी संस्था की धरमी देवी ने कहा कि इन संस्थाओं में महिलाओं के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है। डेगनी देवी ने कहा कि तेरहपंथी में 12 कर्मचारियों को मात्र 6300 रूपये ही महीने में मिलते हैं, जबकि और सभी कर्मचारियों को 10 हजार से उपर ही मिलता है।

बैठक में मौजूद कच्छी भवन में कार्यरत सुनीता देवी ने बताया कि ‘मेरी सास कच्छी भवन में काम करती थी, उनकी मृत्यु के बाद 20 साल से मैं और मेरी गोतनी चंद्रिका देवी महीने में 15-15 दिन बांट कर काम करते हैं। उस समय प्रबंधन ने कहा था कि दोनों को नौकरी दे देंगे, लेकिन अभी तक नहीं दिये हैं।’ कच्छी भवन के दो कर्मचारियों को भी बेवजह कार्यमुक्त कर दिया गया है, जबकि सराक जैन संगठन में मात्र 4700 रूपये पर ही कर्मचारियों से काम लिया जाता है। मधुबन स्थित संस्थाओं में समान मजदूरी नहीं है, किसी संस्था में सुरक्षा गार्ड को 10 हजार रूपये मिल रहा है, तो दूसरे संस्था में मात्र 5 हजार। कुछ संस्थाएं झारखंड सरकार के श्रम कानून को मानती हैं, तो कुछ संस्थाएं नहीं मानती हैं। 

डोली मजदूरों की स्थिति और भी बदतर

संस्थाओं में कार्यरत मजदूरों के मुकाबले डोली मजदूरों की स्थिति और बदतर है। डोली मजदूरों को न तो सर छुपाने के लिए कोई जगह है, न शौचालय व पेयजल का कोई प्रबंध। झारखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को पर्वत वंदना के लिए दोपहिया व चारपहिया वाहन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है, लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से दोपहिया व चारपहिया वाहन फर्राटे से तीर्थयात्री को लेकर पहाड़ पर चढ़ रहे हैं। झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की केन्द्रीय कमेटी सदस्य द्वारिका राय व अजीत राय बताते हैं कि ‘मधुबन थाना के कोटाटांड़ निवासी पुशन राय ने अपनी एक एकड़ जमीन डोली मजदूर भवन (शेड) के लिए दिया, जिसपर झारखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से करोड़ों रूपये का डोली मजदूर भवन का निर्माण भी हो गया, लेकिन उसमें अभी पुलिस का कैम्प बना दिया गया है। लेकिन 27 जनवरी 2020 को गिरिडीह डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फिर से सीओ को डोली मजदूर भवन के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।

डोली मजदूर भवन के नाम पर बहुत ही बड़ा घपला यहां चल रहा है।‘‘ डोली मजदूर हराधन तुरी बताते हैं कि ‘पहले प्रत्येक वर्ष हमलोगों की मजदूरी बढ़ती थी, लेकिन मजदूर संगठन समिति पर प्रतिबंध लगने के बाद से मजदूरी वृद्धि बंद हो गई है। पहले मजदूर संगठन समिति का कार्यालय डोली मजदूरों का बसेरा हुआ करता था, लेकिन वहां पुलिस ने ताला जड़ दिया है, अब तो सिर छुपाने के लिए कोई जगह ही नहीं है। अस्पताल की भी कोई व्यवस्था नहीं है, पहले मजदूर संगठन समिति के नेतृत्व में हमलोगों ने ‘श्रमजीवी अस्पताल’ खोला था, जिसमें सभी का फ्री इलाज होता था, लेकिन पुलिस ने उसे भी सीज करके ताला मार दिया। लाखों रूपये की दवाई अभी भी अंदर ही बंद है।’ सभी मजदूर एक स्वर में बोलते हैं कि अगर अभी मजदूर संगठन समिति होती, तो संस्थाओं की मनमानी नहीं चलती। संस्थाओं के प्रबंधक हमेशा धमकाते हैं कि जब तुम्हारे 28 साल पुराने पंजीकृत ट्रेड यूनियन को बंद करवा सकते हैं, तो तुम्हें भी बंद करवा सकते हैं।

20 फरवरी को होगी सभी संस्थाओं में हड़ताल

बैठक में मौजूद झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के मधुबन शाखा अध्यक्ष बसंत कर्मकार व सचिव मनोज महतो बताते हैं कि ‘यह बात तो सही है कि मजदूर संगठन समिति पर प्रतिबंध लगने के बाद प्रबंधन का मनोबल काफी बढ़ा है, लेकिन अब मजदूर और कर्मचारी हमारे यूनियन के बैनर तले गोलबंद होने लगे हैं। लेकिन पुलिस-प्रशासन की नजर अब भी टेढ़ी ही है। मधुबन में आयोजित तमाम बैठकों में गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा कहते हैं कि यहां बाहरी लोगों की नेतागिरी नहीं चलने देंगे। हमारी यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष बच्चा सिंह व केन्द्रीय महासचिव डीसी गोहाई का मधुबन आना प्रशासन को पसंद नहीं है। मधुबन थाना प्रभारी भी हमें धमकाते हैं कि तुमलोग को अंदर कर देंगे। वे हमपर माओवादियों से मिले होने का निराधार आरोप भी लगाते हैं और हमें यूनियन छोड़ने को कहते हैं, लेकिन हमलोग अड़े हुए हैं अपने हक-अधिकार की रक्षा के लिए और पुलिस-प्रशासन चाहे हमें जितनी धमकी दे, हम डरेंगे नहीं बल्कि लड़ेंगे।

प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर दमन की अब इंतहा हो गई है, इसीलिए मधुबन के तमाम कर्मचारियों और डोली मजदूरों ने फैसला लिया है कि हम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 20 फरवरी को मधुबन की तमाम संस्थाओं के कर्मचारी व डोली मजदूर एक दिवसीय हड़ताल करेंगे और अगर हमारी मांगें फिर भी नहीं मानी गई, तो होली के समय में (जब तीर्थयात्रियों की काफी भीड़ रहती है) सभी संस्थाओं के कर्मचारी व डोली मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। तीन सूत्रीय मांगें इस प्रकार हैः- 1. 24 अक्टूबर 2019 से जो झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी एवं सेवा अवधि के आधार पर प्रतिशत दर में वृद्धि की गई है, को लागू किया जाय, 2. आन्दोलनरत कामगारों की मांगों को अविलंब पूरा किया जाय व 3. डोली मजदूरों के साथ 19 दिसंबर 2017 को जो समझौता हुआ है, उसे अविलम्ब लागू करवाया जाय।’ साथ ही उन्होंने बताया कि ‘हमलोगों ने एक आवेदन झारखंड के मुख्यमंत्री को भी भेजा है कि किस प्रकार मजदूर संगठन समिति पर प्रतिबंध लगने के बाद यहां कर्मचारियों व मजदूरों का जैन संस्था द्वारा शोषण हो रहा है। अगर हमारी कोई नहीं सुनेंगे, तब मधुबन को अनिश्चितकाल के लिए ठप्प कर देना हमारी मजबूरी हो जाएगी।’

(रूपेश कुमार सिंह स्वतंत्र पत्रकार हैं। आप आजकल रामगढ़ में रहते हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।