Sunday, March 26, 2023

योगी सत्ता को उखाड़ फेंकने में नौजवानों की भूमिका बेहद अहम: जसवीर कौर

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

वाराणसी। इंकलाबी नौजवान सभा का 7वां राज्य सम्मेलन गुरुवार को बनारस में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को बनारस के भगतसिंह-अम्बेडकर हॉल में आयोजित किया गया था। सम्मेलन में प्रदेश के 28 जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सयुंक्त किसान मोर्चा की तरफ से जसवीर कौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह सम्मेलन ऐसे ऐतिहासिक वक्त में हो रहा है जब दिल्ली की सीमाओं पर किसान इस संकल्प के साथ बैठे हैं कि या तो कृषि विरोधी कानून वापस होंगे या तो उनकी लाशें उठेंगी। आगामी चुनाव में इस प्रदेश के लोगों की यह जिम्मेदारी है कि इस किसान विरोधी सरकार को एक बड़ा धक्का देकर प्रदेश की सत्ता से बाहर करें।

rya2

जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश में आज़ादी के बाद से सबसे अधिक बेरोजगारी है, युवा आत्महत्या को मजबूर हैं और रोजगार का संकट इसका सबसे कारण है। लोग कोरोना महामारी के दौरान दवाइयों की कमी से मरते रहे और योगी सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन पर खर्च कर रही है और उत्तर प्रदेश नंबर वन का देश भर में जुमला फेंक रही है। इनौस का यह मंच ही छात्रों युवाओं के आंदोलन को दिशा देने का काम करेगा।

इनौस के महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि छात्रों-युवाओं को रोजगार और निजीकरण के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी और मौजूदा छात्र-किसान-नौजवान विरोधी इस सरकार की नीतियों को असफ़ल करना होगा।

rya3

सम्मेलन को खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, एपवा की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा, आईआरइएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कमल उसरी, एआईडीवाईओ के प्रदेश सचिव मकरध्वज, एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर मौर्य, आइसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान, निखत, एआईवाईएफ के नेता अमजद, सुमन आदि ने संबोधित किया।

सम्मेलन में 45 सदस्यों की कमेटी को चुनी गयी जिसमें सुनील मौर्य को प्रदेश सचिव और राकेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। उदयभान चौधरी, धर्मराज कोल, राजू राजभर, कमलेश यादव, मनोज कुशवाहा को प्रदेश उपाध्यक्ष व ठाकुर प्रसाद, राजीव गुप्ता, सुजीत श्रीवास्तव और संजय निषाद सह-सचिव चुने गए।

सम्मेलन का संचालन सुनील मौर्य और राकेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इंकलाबी नौजवान सभा ने सम्मेलन के अंत में यूपी मांगे रोजगार को केंद्र में रखकर फ़ासीवादी ताकतों को उत्तर प्रदेश से बाहर फेंकने का अभियान लिया।

(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

गांधी जी की मानहानि करने के जुर्म में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को अदालत कब सजा देगी: डा.सुनीलम

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 मार्च को ग्वालियर में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव...

सम्बंधित ख़बरें