नई दिल्ली। संगीत क्षेत्र के जाने-माने उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है। उनका कोलकाता के एक अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा था। वह 55 साल के थे। और वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटों और एक बेटी को छोड़ गए हैं।
निजी अस्पताल के एक कर्मचारी ने टेलिग्राफ को बताया कि हमने अपना पूरा प्रयास किया लेकिन हम नाकाम रहे। उन्होंने शाम को तकरीबन 3:45 बजे आखिरी सांस ली।
रामपुर सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले राशिद खान इस घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के पड़पोते थे।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर गहरा शोक जाहिर किया है। बल्कि कहा जाए तो उनके निधन की पहली सूचना उन्होंने ही दी। अस्पताल में उनके परिजनों के बगल में खड़ी होकर उन्होंने कहा कि मैंने उनके निधन के बारे में सुना। यह पूरे देश और पूरी संगीत बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। मैं बेहद पीड़ा में हूं क्योंकि मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि राशिद खान नहीं रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को सुपुर्दे खाक किए जाने से पहले राजकीय सम्मान के तहत उन्हें बंदूकों की सलामी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज उनके शव को शव गृह में रखा जाएगा। बुधवार को इसे रवींद्र सदन ले जाया जाएगा जहां उनके प्रशंसक उनको अंतिम श्रद्धांजलि देंगे।
संगीतकार खान वेंटिलेटर पर थे। पिछले महीने मस्तिष्क आघात के बाद उनके स्वास्थ्य की स्थिति अचानक बहुत खराब हो गयी थी।