चीनी घुसपैठिया गुजरात के लोगों को लूटकर फरार, कांग्रेस ने उठाए पीएम मोदी की चौकीदारी पर सवाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा “भ्रष्टाचार भारत छोड़ो”। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके पीएम मोदी और संघ-भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार पर आंख बंद रखने का आरोप लगाया है। पवन खेड़ा ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि “गुजरात में एक चीनी नागरिक ने केवल 9 दिनों में 1200 भारतीयों के 1400 करोड़ रुपये लूट लिए। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए ईडी, सीबीआई, एसएफआईओ का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन चीनी घोटालेबाजों को नहीं, जो भारतीयों को लूटते हैं और देश से भाग जाते हैं!”

पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “इतिहास में कुछ महान नेताओं के नारे अमर हो जाते हैं। जय जवान, जय किसान– शास्‍त्री जी ने कहा था। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा–नेताजी ने कहा था, लेकिन एक निकम्‍मे नेता ने कहा-न हमारी सीमा में कोई घुसा हुआ है, न कोई आया, ये नारा भी अमर हो गया।”

उन्होंने कहा कि जब गलवान में चीनी सेना, हमारी पोस्‍ट पर कब्‍जा करने आई, तब ये सफेद झूठ इस देश के सामने परोसा गया और ये अमर हो गया। लेकिन ये चीनी घुसपैठ सिर्फ बॉर्डर तक सीमित नहीं है। अब वो गुजरात तक पहुंच गई है। जहां से प्रधानमंत्री खुद आते है, जहां से गृह मंत्री खुद आते हैं, उस राज्‍य में चीन की घुसपैठ कैसे हुई है, न केवल घुसपैठ हुई….ये व्‍यक्ति, पाकिस्‍तान से सटे हुए दो जिलों- बनासकांठा और पाटन में बैठकर, 9 दिनों में 1,400 करोड़ रुपए की चपत लगाकर गायब हो गया।

कुछ मीडिया रिपोर्टस कहती हैं कि कुल मिलाकर 4,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, क्‍योंकि और राज्‍यों में भी ये दानी डेटा ऐप से लोगों को ठगा गया है।

पवन खेड़ा ने कहा कि 2022 में गुजरात के 1,200 लोग इसके शिकार बने। आप सोचिए कितना संवेदनशील इलाका है, गुजरात के ये जिले, जो पाकिस्‍तान से सटे हुए हैं, वहां एक चीन का व्‍यक्ति आता है और ये उस दौरान आता है, जब प्रधानमंत्री महीने में एक या दो या तीन या चार बार गुजरात प्रचार करने जा रहे थे चुनाव में, उस दौरान ये स्‍कैम भी हो रहा था।

पवन खेड़ा ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें उपलब्ध हैं जिनमें यूपी पुलिस ‘दानी डेटा ऐप’ प्रायोजित ‘लव डोनेशन’ बैनर के साथ पोज देती नजर आ रही है! दानी डेटा ऐप को प्रमोट क्‍यों‍ किया गया, किसके इशारे से प्रमोट किया गया, इसका जवाब ये देश मांग रहा है। इस अभियान के पीछे, इस प्रचार अभियान के पीछे कौन था। यूपी पुलिस बड़ी डिसीप्‍लेन्ड पुलिस है। किसके निर्देश पर पुलिस प्रचार कर रही थी?

उन्होंने कहा कि इस ऐप के पीछे कुछ शैल कंपनीज बनीं, वो पैसा यूरोप गया, वो पैसा दुबई गया, यूक्रेन गया। जहां-जहां गया पूरा एक व्‍हाइट पेपर इस विषय में देश के सामने जारी करना चाहिए, देश को जवाब चाहिए, जो 1,200 लोगों का 1,400 करोड़ रुपए लूटा है, वो जवाब मांग रहे हैं।

दरअसल, वू उयानबे (Woo Uyanbe) नामक एक चीनी तकनीकी विशेषज्ञ 2020-22 में भारत में रहा। उसने एक नकली फुटबॉल सट्टेबाजी ‘दानी डेटा ऐप’ बनाया और गुजरात के आम लोगों से करोड़ों ठग लिए। उसके ठगी का शिकार लोगों में ज्यादातर गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिले और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से हैं।

गुजरात की सीआईडी के अनुसार, चीन के शेनझेन क्षेत्र का कथित निवासी उयानबे फुटबॉल खेलों में गहरी रुचि रखने वाले 15 से 75 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों को निशाना बनाकर प्रतिदिन औसतन 200 करोड़ रुपये हड़पने में कामयाब रहा। दिसंबर 2022 तक, गुजरात पुलिस को धोखाधड़ी के शिकार लोगों से 1,088 शिकायतें और हेल्पलाइन 1930 पर 3,600 से अधिक शिकायतें मिली थीं।

गुजरात सीआईडी के अनुसार- “इसके बाद पैसा दुबई और यूरोपीय देशों में भेजा गया। यह एक बड़ा हवाला घोटाला हो सकता है और पैसे का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किया जा सकता है। दिसंबर 2022 में ही सीआईडी ने एनआईए, ईडी और जीएसटी विभाग को भी जांच में शामिल होने की सूचना दे दी थी। फर्जी कंपनियों के नाम पर कई फर्जी बैंक खाते पंजीकृत किए गए हैं।”

सीआईडी क्राइम के इंस्पेक्टर प्रशांत खोखरा के मुताबिक, “हमें जो एकमात्र खाता मिला है, वह पैंथर ट्रेडिंग कंपनी नामक कंपनी का है, जो 500 करोड़ रुपये से अधिक का डेबिट और क्रेडिट लेनदेन करती है। ऐसे कई खाते हैं जिनकी हम जांच कर रहे हैं।”

फरवरी 2023 में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाजी सिंडिकेट से जुड़े 1,414 करोड़ रुपये के रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। अपराध शाखा (डीसीबी) की जांच में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट की जांच कर रहे एक उप-निरीक्षक ने पाया कि अप्रैल 2022 और सितंबर 2022 के बीच 11 खातों का उपयोग करके हवाला धन स्थानांतरित किया गया था। हवाला लेनदेन की निगरानी राजकोट स्थित एक एजेंसी द्वारा की गई थी। पुलिस का कहना है कि सट्टेबाज राकेश राजदेव दुबई चला गया है।

मार्च 2023 में, अहमदाबाद पुलिस की अपराध निरोधक शाखा (पीसीबी) ने क्रिकेट सट्टेबाजी और डब्बा ट्रेडिंग (आम बोलचाल में शेयर बाजार घोटाला) में 2,200 करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का खुलासा किया। पीसीबी अधिकारियों के अनुसार, देश और दुबई के विभिन्न सट्टेबाजों की ओर से रैकेट चलाने के आरोप में शहर के चार लोगों को पकड़ा गया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी 2021 से घोटाला कर रहे थे। वे हवाला लेनदेन के लिए आम लोगों के बैंक खाते खोलते थे। अब तक की जांच में पूरे भारत में 10,000 से अधिक बैंक खातों का पता चला है। माना जाता है कि आरोपी दीपक ठक्कर और भरत ठक्कर, दोनों वर्तमान में दुबई में हैं, उन्होंने शेयर बाजार की चाल पर दांव लगाने के लिए सर्वर संचालित करने के लिए शहर के अन्य लोगों को शामिल किया।

जुलाई 2022 में, गुजरात के वडनगर में आईपीएल क्रिकेट लीग की नकल करते हुए एक विचित्र घोटाला हुआ-वह शहर जहां पीएम मोदी का जन्म हुआ था। मेहसाणा पुलिस के अनुसार, रूस में सट्टेबाजों को धोखा देने के लिए एक गिरोह नकली “क्रिकेट टूर्नामेंट” के रूप में एक विस्तृत शो चला रहा था। खिलाड़ियों को प्रतिदिन मात्र 400 रुपये पर काम पर रखा गया था, क्रिकेट का मैदान वास्तव में वडनगर के मोलीपुर में एक खेत था, वहां नकली भीड़ शोर मचाने वाले स्पीकर सिस्टम थे, ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले की नकल करने के लिए एक कमेंटेटर को काम पर रखा गया था, और अंपायर को निर्देश प्राप्त हो रहे थे उसकी वॉकी-टॉकी और प्रत्येक डिलीवरी पर सट्टेबाजी की संभावनाओं के बारे में खिलाड़ियों को बताना।

पवन खेड़ा कहते हैं कि अक्‍सर सुनाई देता है कि भाई एक चौकीदार है, वो चौकीदारी कर रहा है देश की, उसके कुछ दोस्‍त हैं, उनमें से कुछ गुजरात के भी, कुछ बाहर के भी सहयोगी के साथ मिलकर, देश का पैसा लेकर बाहर चले गए थे, ये तो सुना है। देश के बाहर से, दुश्‍मन देश का एक व्‍यक्ति आता है, हमारे देश के 1,400 करोड़ रुपए लूटकर चला जाता है।

उन्होंने कहा कि चौकीदार साहब बोलते हैं साहब, हमने चीनी ऐप्‍स पर बैन लगा दिया और चीन की झालरों पर बैन लगा दिया है। तो ये संभव नहीं है कि जिस साहि‍ब के इशारे के बगैर एक पत्ता नहीं हिलता इस देश का, उनके आंगन में चीनी घुसकर आया, 9 दिन रहा, 1,200 लोगों को शिकार बनाया, 1,400 करोड़ रुपए लूटकर चला गया।

जब आज से 20-21 साल पहले आपको कहीं का वीजा नहीं मिलता था, तो चीन आपका बड़ा स्‍वागत करता था और आप बार-बार चले भी जाते थे। तो ये रिश्‍ता क्‍या है, इस रिश्‍ते के चलते भारत को न केवल सीमाओं पर नुकसान हो रहा है…आपने तो बड़ी-बड़ी डींगे हाकी थीं गुजरात के लोगों को भी और पूरे देश के लोगों को भी मूर्ख बनाया था कि साहब धोलेरा में, चीन के सहयोग से गिफ्ट सिटी बन रही है, वहां स्‍मार्ट सिटी बन रही है। स्‍मार्ट सिटी कहां बनी – स्‍मार्ट सिटी बनी अरुणाचल में, हमारे बॉर्डर के भीतर आकर चीन स्‍मार्ट सिटी बनाकर चला गया।

तो उस वक्‍त आपने चीन के नाम से मूर्ख बनाया और तो और गुजरात के करिकुलम में चीन की भाषा तक लाए आप। क्‍या चीन का प्रेम है साहब आपके साथ। चलिए आपका प्रेम का आपको मुबारक हो, देश को नुकसान कैसे होगा? गुजरात के लोगों को इतना भारी नुकसान हुआ और ये मीडिया में नहीं आता, तो एक साल तो गुजर चुका था, हमें और आपको तो इसका ध्‍यान ही नहीं होता, कोई ज्ञान ही नहीं होता, तो ये सवाल बहुत गंभीर हैं, चीन से आपके रिश्‍ते इतने गहरे हैं और इतने गहरे क्‍यों हैं कि उसकी कीमत देश की सीमाओं पर भी हमें अदा करनी पड़ती है, गुजरात के भीतर भी हमें उसकी कीमत अदा करनी पड़ती है, किस स्‍तर तक आपके ये रिश्‍ते हैं।

पवन खेड़ा ने कहा कि अब तो मुझे लगता है कि ये जो ऐप अनइंस्‍टाल करने के जो आपके नारे थे, अब देश यह समझ चुका है कि अब ऐप अनइंस्‍टाल करने से काम नहीं चलेगा, सिस्‍टम में एक वायरस है, अब उस वायरस को निकालना होगा, 2024 का इंतजार हो रहा है कि वो वायरस को ही निकाल दें, अब ये ऐप-वेप से काम चलेगा नहीं, क्‍योंकि रिश्‍ता कुछ और ही हैं यहां।

पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे कुछ सवाल हैं, बड़े स्‍पष्‍ट सवाल हैं। प्रधानमंत्री जी आपके राज्‍य में ये हुआ, गृह मंत्री जी आपके राज्‍य में ये हुआ, आप सर्टिफिकेट देते रहे, क्‍लीनचिट देते रहे। ये कैसे संभव हुआ, जिम्‍मेदारी किसकी बनेगी, कैसे एक ऐप उसने यहां आकर बनाई, पुलिस के जवान उसको प्रमोट कर रहे हैं, उसका प्रचार कर रहे हैं, उसका विज्ञापन दे रहे हैं। कहां है ईओडब्‍लू, कहां है ईडी, कहां है सीबीआई, कहां है एनआईए, कहां है डीआरआई या सिर्फ ये तमाम एजेंसीज़ विपक्ष के लिए बनी हैं। जहां देश का नुकसान हो रहा हो, देशवासियों का नुकसान हो रहा हो तो ये एजेंसियां कहां हैं?

(कांग्रेस के प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments