नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक और उसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ दायर यूएपीए मामले में अपनी पहली चार्जशीज पेश कर दी है। 8000 पेज की यह चार्जशीट शनिवार को पेश की गयी। न्यूजक्लिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कथित चीनी प्रोपोगंडा फैलाने का आरोप लगाया है।
चार्जशीट दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर के सामने पेश की गयी है। सरकारी वकील अखंड प्रताप सिंह और सूरज राठी के अनुसार चार्जशीट में पुरकायस्थ और पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड को आरोपी बनाया गया है।
कोर्ट के सूत्रों का कहना है कि चीर्जशीट में कुल 8000 पेज हैं जिसमें परिशिष्ट भी शामिल है। मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को है।
कोर्ट ने पहली बार चार्जशीट पेश करने के लिए पिछले साल दिसंबर में समय को आगे बढ़ाया था और फिर इस साल फरवरी में दोबारा उसको विस्तारित किया। बाद में सरकारी वकील की मांग पर 20 मार्च को इसमें 10 और दिन का विस्तार दिया गया था।
यूएपीए का सेक्शन 43 डी पूरी जांच के लिए 90 दिन से लेकर 180 दिन तक के समय के विस्तार की इजाजत देता है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले साल इंडियन पैनल कोड के सेक्शन 13, 16, 17, 18, 22 और यूएपीए के साथ 153 ए और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
इसने 3 अक्तूबर, 2023 को न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।
इस साल जनवरी में मौजूदा कोर्ट ने चक्रवर्ती को सरकारी गवाह बनने की इजाजत दे दी थी।
+ There are no comments
Add yours