गाजा पट्टी में ब्लैक आउट, इजराइल ने शुरू कर दी जमीनी लड़ाई; हमास दे रहा है कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। इजराइल ने जमीनी लड़ाई शुरू कर दी है। उसकी सेना गाजा इलाके में घुस गयी है और वहां भीषण युद्ध शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि हमास भी उसका जमकर मुकाबला कर रहा है। इजराइली सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेरज़ी हालेवी ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि “इस युद्ध के कई चरण हैं और आज हम एक नये चरण की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी सेना मौजूदा समय में गाजा पट्टी में जमीन पर लड़ाई लड़ रही है।”

इसके पहले इजराइल के रक्षामंत्री ने भी कहा था कि इजराइल की सेना एक नये चरण में प्रवेश कर चुकी है।

हमास के अल कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबु ओबैदा ने कहा है कि इजराइली हवाई हमले में 50 बंधकों की मौत हो गयी है। गाजा में बंद सभी बंधकों की वापसी की कीमत इजराइली जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों जिनकी संख्या तकरीबन 6600 है, की रिहाई है। हमास के प्रवक्ता ने कहा कि अगर शत्रु इस मसले को हल करना चाहता है तो हम तैयार हैं।

इजराइल ने तुर्की से अपने सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया है। विदेश मंत्री एली कोहेन ने घोषणा की कि इजराइल में रह रहे राजनयिकों को वापस आने का आदेश दिया गया है जिससे इजराइल तुर्की के साथ अपने रिश्तों का फिर से आकलन कर सके। आदेश तुर्की में जारी फिलिस्तीनियों के पक्ष में प्रदर्शन और राष्ट्रपति रेसेप तैयप एरडोगन द्वारा गाजा में इजराइली कार्रवाई की निंदा के बाद आया है। उन्होंने पहले कहा था कि उनका देश इजराइल को युद्ध अपराधी घोषित करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हमास आतंकी संगठन नहीं है। यह एक स्वतंत्रता सेनानियों का समूह है। 

इजराइल द्वारा संचार के सभी साधनों के काट दिए जाने के बाद गाजा में पूरा ब्लैक आउट हो गया है। जिससे अल जजीरा को खबर भी देने में मुश्किल हो रही है। उसके एक रिपोर्टर हानी महमूद ने खान यूनिस से बताया है कि पूरी तरह से ब्लैक आउट होने, कोई भी फोन सेवा न होने और किसी तरह की इंटरनेट कनेक्टिविटी के न होने के चलते सुबह से ही डर बढ़ना शुरू हो गया था। हम कैसे एक और रात बिता सकेंगे?

गाजा में अब तक 110 डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ घायल हैं। 50 एंबुलेंस पर हमला हुआ है। 12 अस्पताल और 46 पीएचसी अब तक बंद हो चुके हैं।

यूएन चीफ गेटरास के साथ बैठक के बाद कतर के विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मानवाधिकार युद्धबंदी संबंधी यूएन असेंबली से पारित प्रस्ताव का सम्मान करने की अपील की है। उसने कहा कि मध्यस्थता के प्रयासों में कतर लगातार यूएन के साथ काम करता रहेगा।

गेटरास ने कहा कि मैं इस बात से उत्साहित हूं जिसमें कम से कम मध्य पूर्व में एक ह्यूमैनिटेरियन ब्रेक के लिए लगता है आम सहमति बढ़ती जा रही है।

उद्योगपति एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनका सैटेलाइट आधारित सिस्टम स्टारलिंक गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिन्हित सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए सहयोग करेगा।

इजराइल और लेबनान की सीमा पर भीषण गोलाबारी हो रही है। इजराइल ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान के मिलिट्री पोजीशन से मोर्टार और टैंकविरोधी गाइडेड मिसाइलें दागी जा रही हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति एरडोगन ने इस्तांबुल में फिलिस्तीन समर्थकों की एक भीषण रैली को संबोधित किया। दसियों हजार लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमास आतंकी संगठन नहीं है और इजराइल को कब्जेधारी करार दिया। हम पूरी दुनिया को बताएंगे कि इजराइल एक युद्ध अपराधी है। गाजा में होने वाले नरसंहार का मुख्य दोषी पश्चिम है। 

फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता स्थापित करने के लिए लंदन में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह ब्रिटेन में अब तक होने वाले सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक है। इसने 2003 के दौर में इराक के खिलाफ होने वाले युद्ध की यादों को फिर से ताजा कर दिया है। ये यहां लोगों की भावनाओं की ताकत है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments