Tuesday, September 26, 2023

तन्मय के तीर

केंद्र की मौजूदा सरकार अपने बोले गए बड़े से बड़े झूठ के लिए ही आजकल जानी जाती है। अब उसने संसद के भीतर बोला है कि देश में आक्सीजन की कमी से एक भी कोरोना पीड़ित की मौत नहीं हुई है। इससे बड़ी बेशर्मी और निर्लज्जता की कोई दूसरी बात नहीं हो सकती है कि यह बात सरकार उन लोगों के सामने बोल रही है जिन्होंने महामारी के समय इन संकटों को झेला है। किसी के परिजन अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाए तो किसी को समय पर आक्सीजन नहीं मिला और कहीं आक्सीजन की सप्लाई रोक दी गयी। उस दौर की रोजाना की ये खबरें हुआ करती थीं। लेकिन मोदी की शर्मनिपरपेक्ष सरकार ने उन सारी घटनाओं पर अपने बोले गए इस झूठ से पर्दा डाल देना चाहती है। और यह सिलसिला केवल केंद्र तक सीमित नहीं है। भाजपा शासित दूसरे राज्यों ने भी अभी यही राग अलापना शुरू कर दिया है। गोवा की विधानसभा में भी वहां के स्वास्थ्य मंत्री ने यही बात कही है। इसी पर पेश है कार्टूनिस्ट तन्मय त्यागी का एक और कार्टून।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

क्या संघ का हृदय-परिवर्तन हो गया है?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कल 26 सितंबर, 2023 को लखनऊ...