राहुल गांधी बनारस से यात्रा छोड़कर अचानक वायनाड रवाना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अचानक वाराणसी में छोड़कर अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड चले गए हैं। ऐसा वायनाड में दो लोगों की हाथियों के हमले में हुई मौत के चलते हुआ है। लिहाजा आज शाम को पांच बजे वह वाराणसी से वायनाड के लिए रवाना हो गए। वायनाड से वह कल ही लौट आएंगे और अपनी आगे की यात्रा शाम को तीन बजे से प्रयागराज से शुरू करेंगे।

गांधी को वायनाड का दौरा इसलिए अचानक करना पड़ा क्योंकि हाथी के हमले के बाद कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती शख्स की मौत हो गयी है। पीड़ित टूरिस्ट गाइड था और वह वन विभाग से जुड़ा था। इसके पहले भी इसी तरह से एक हमले में एक दूसरे शख्स की मौत हो गयी थी। 

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि “वायनाड में राहुल गांधी की मौजूदगी तत्काल जरूरी थी। वह आज शाम को 5 बजे बनारस से वहां जा रहे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को शाम तीन बजे से प्रयागराज से शुरू होगी।”

वायनाड में एलडीएफ द्वारा जिला स्तरीय हड़ताल का आह्वान किया गया था। जिसमें उसने यूडीएफ और बीजेपी से इलाके में इंसानों और जानवरों के बीच होने वाले झगड़े के स्थाई समाधान की मांग की है। दुकानें और सभी व्यापारिक गतिविधियां ठप थीं इसके साथ ही सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं चलीं।

कांग्रेस की यात्रा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में प्रवेश की और राजस्थान में घुसने से पहले वह सूबे के एक बड़े हिस्से का दौरा करेगी।

यूपी के कांग्रेस सचिव प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी भदोही वाले हिस्से की यात्रा में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि वह वायनाड चले गए हैं। लेकिन यात्रा जारी रहेगी। हम भदोही से प्रयागराज तक यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि रविवार को गांधी प्रयागराज में यात्रा में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि आज वाराणसी में राहुल गांधी की यात्रा में भारी तादाद में लोग शामिल हुए। गोदौलिया से निकली यात्रा को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान राहुल गांधी ने एक छोटी सभा को भी संबोधित किया। 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments