नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 42 पन्नों का घोषणापत्र ‘अभय हस्तम’ जारी करने के बाद कहा कि तेलंगाना के लोगों का मूड ऐसा है कि वह कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र ‘अभय हस्तम’ में कुल छह गारंटी सूचीबद्ध हैं, जो ‘बंगारू तेलंगाना के सपने को साकार करना’ सुनिश्चित करेगी।
चुनाव घोषणा पत्र जारी करते समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और एआईसीसी तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “घोषणापत्र हमारे लिए गीता, कुरान या बाइबिल की तरह है।” उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो सभी छह गारंटी को पहली कैबिनेट बैठक में लागू किया जाएगा।
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में जो भी वादा किया है, हम उसे पूरा कर दिखाएंगे। इसलिए मेरी आप लोगों से अपील है कि हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को जीत दिलाएं। उनकी पार्टी तेलंगाना के लोगों को सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और लगातार प्रगति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में 6 गारंटी
- पार्टी ने ‘महालक्ष्मी योजना’ के तहत 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता, 500 रुपये पर गैस सिलेंडर और महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा देने का वादा किया।
- राज्य में सत्ता में आने पर ‘गृह ज्योति’ के तहत सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
- जिन परिवारों के पास घर नहीं है उन्हें घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाएंगे और ‘इंदिरम्मा इंदलू’ योजना के तहत घर के निर्माण के लिए 5 लाख दिए जाएंगे।
- छात्रों को ‘युवा विकासम’ योजना के तहत 5 लाख की सहायता प्रदान की जाएगी।
- कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र के अनुसार, सभी तेलंगाना आंदोलन सेनानियों को 250 वर्ग गज का आवास स्थल प्रदान किया जाएगा।
- ‘चेयुथा’ योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, विकलांगों, बीड़ी श्रमिकों, एकल महिलाओं, बुनकरों, एड्स और फाइलेरिया रोगियों और डायलिसिस से गुजरने वाले किडनी रोगियों को प्रति माह 4,000 रुपये की पेंशन प्रदान की जाएगी। कांग्रेस ने 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।
राहुल गांधी ने केसीआर और बीआरएस पर किया हमला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के पिनापका में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बीआरएस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री जी, आप जिस स्कूल-कॉलेज में पढ़े हैं, जिस सड़क पर आप चलते हैं, उसे कांग्रेस ने बनवाया है। ये कांग्रेस पार्टी ने अकेले नहीं, तेलंगाना के युवाओं की शक्ति के साथ बनाया था। जिस हैदराबाद से आपने 10 साल तक चोरी की है, उस हैदराबाद को कांग्रेस ने दुनिया का आईटी कैपिटल बनाया था।“
तेलंगाना के लोगों से चिदंबरम ने मांगी माफी
तेलंगाना में कांग्रेस को जिताने की अपील करते हुए पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने पृथक तेलंगाना राज्य आंदोलन 2009 के दौरान मरने वाले लोगों के परिजनों से माफी मांगी है। जबकि सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी ने अलग-अलग समय पर राज्य आंदोलन में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त कर चुके हैं।
दरअसल, टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर 29 नवंबर, 2009 से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया था। जिसके बाद राज्य में तनाव चरम पर पहुंच गया। अनशन के दौरान कुछ लोगों की मौतें भी हुई। तनाव और लोगों की मौत की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर, 2009 को तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की घोषणा की थी।
(जनचौक की रिपोर्ट।)
+ There are no comments
Add yours