Wednesday, June 7, 2023

यूपी: चुनाव से पहले संगठन को रवां करने में जुटी कांग्रेस, कमेटियों के गठन और प्रशिक्षण का काम शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। राजनैतिक पार्टियां राजनीतिक समीकरणों को साधने के साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने में जी जान से जुट गयीं हैं। इस मामले में कांग्रेस ने बड़ी पहल की है। वहां संगठन की कमेटियों के निर्माण से लेकर कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का काम एक साथ चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में यूपी के कार्यकर्ताओं का एक प्रशिक्षण शिविर इस समय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी शिविर लगाए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन निर्माण के अंतिम पड़ाव पर है। कांग्रेस के संगठन से जुड़े एक नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 823 ब्लाकों की कमेटियां गठित हो गईं हैं। 8134 न्याय पंचायत के अध्यक्ष अपनी कमेटियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब ग्राम सभा अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

हाल ही में यूपी कांग्रेस ने अपने 8 ज़ोन में ब्लॉक अध्यक्षों की ट्रेंनिग पूरी की है। यह प्रशिक्षण शिविर गोरखपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, बरेली, मथुरा और गाज़ियाबाद में आयोजित हुए थे। 

पार्टी सूत्रों की मानें तो ग्राउंड पर यह प्रशिक्षण शिविर संगठन में नई ऊर्जा भरने के लिए आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में यूपी के 100 नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक समूह छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण ले रहा है। प्रशिक्षण के बाद ये मास्टर ट्रेनर ब्लॉक और विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर में 70 हज़ार कार्यकर्ताओं ट्रेनिंग देंगे। 

इन प्रशिक्षण शिविरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट का पाठ सिखाया जाएगा। सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग की तकनीक भी कार्यकर्ताओं को सिखायी जाएगी। न्याय पंचायतवार व्हाट्सएप ग्रुप सक्रिय करने पर जोर दिया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त आरएसएस और भाजपा की ऐतिहासिक करतूतों के संदर्भ में आगामी प्रशिक्षण शिविर में गहरी बातचीत होगी। पार्टी का कहना है कि वह बीजेपी के साथ ही यूपी की बदहाली के लिए सपा और बसपा की सरकारों को भी जिम्मेदार मानती है लिहाजा उनकी भी घेरेबंदी की जाएगी।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles