6 लाख रिक्त पदों को भरने की गारंटी करे सरकार: संयुक्त युवा मोर्चा

लखनऊ। 5 साल के लंबे अंतराल और युवाओं के द्वारा लगातार मांग करने के बाद आखिरकार सरकार ने सुध ली और देर से ही सही पुलिस भर्ती विज्ञापन जारी किया लेकिन यह कतई पर्याप्त नहीं है। पुलिस भर्ती विज्ञापन को लेकर सरकार वाहवाही में लगी है जबकि यह युवाओं की कुल मांगों का महज एक हिस्सा है। वास्तव में अगर सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति जरा भी गंभीर है तो सभी रिक्त पदों को भरने का चुनाव में किया अपना वायदा निभाए और आम चुनावों तक सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 6 लाख पदों को भरने की गारंटी करे।

संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश की ओर से राजेश सचान द्वारा जारी बयान में बताया गया कि रोजगार को मौलिक अधिकार में शामिल करने, एक करोड़ रिक्त पदों को भरने जैसे सवालों को लेकर देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश भर में संवाद व संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी खासतौर पर प्रदेश में रिक्त पड़े 6 लाख से ज्यादा पदों को अविलंब भरने के सवाल पर प्रयागराज में 12 दिसंबर से धरना चल रहा है।

आज प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का हवाला देकर धरना में अवरोध उत्पन्न करने और युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर प्रयागराज जिला प्रशासन पर मनमानी पर उतारू है। कहा कि आचार संहिता लागू होने में ज्यादा वक्त नहीं है ऐसे में आम चुनाव तक सभी रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए अन्यथा युवा लखनऊ में भी आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।

(संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश की ओर से जारी।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments