नई दिल्ली। तेलांगना विधानसभा चुनाव प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में एक महिला सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आती है तो तेलंगाना में महिलाओं को सामाजिक पेंशन, एलपीजी सिलेंडर पर बचत और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा के जरिए 4,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव द्वारा कथित तौर पर ”लूटे गए” सारे पैसे ”वापस” देने का फैसला किया है। 119 विधानसभा सीटों वाले तेलांगना में अबतक बीआरएस का वर्चस्व रहा है।
राहुल ने कहा कि “तेलंगाना की महिलाएं यहां के मुख्यमंत्री की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा, पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने सामाजिक पेंशन के तौर पर 2,500 रुपये जमा किये जायेंगे। साथ ही, 1,500 रुपये भी बचेंगे क्योंकि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर, जिसकी कीमत अभी 1,000 रुपये है, उसे 500 रुपये में देगी और 1,000 रुपये में सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करेगी।
राहुल ने इसे “इन सब से आपको हर महीने 4,000 रुपये का फायदा होगा। इसे परजला सरकार यानी कि लोगों की सरकार कहा जाता है।”
राहुल ने यह आरोप लगाते हुए कि तेलंगाना में 1 लाख करोड़ रुपये की लूट हुई है। आगामी चुनावों में बीजेपी और एमआईएम एक तरफ से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि लड़ाई कांग्रेस और केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच है।
उन्होंने कहा कि “एमआईएम और बीजेपी बीआरएस का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए आपको सामंती शासन को हटाने के लिए कांग्रेस का पूरा समर्थन करना होगा।” इसलिए आपको सामंती शासन को हटाने और परजला सरकार (लोगों का शासन) स्थापित करने के लिए कांग्रेस का पूरा समर्थन करना होगा। और परजला सरकार स्थापित करना होगा।
यह आरोप लगाते हुए कि कालेश्वरम परियोजना केसीआर के लिए पैसा कमाने का एक “एटीएम” बन गई है। राहुल ने कहा कि इस मशीन को चलाने के लिए, तेलंगाना के सभी परिवारों को “2040 तक प्रति वर्ष 31,500 रुपये खर्च करने होंगे।”
(जनचौक की रिपोर्ट।)
+ There are no comments
Add yours