अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने को ‘मजबूर’ हुए पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। ये अमेरिका में पीएम मोदी की पहली स्टेट विजिट है। पीएम अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात को एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करेंगे। यह संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस है जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ शामिल होंगे।

हालांकि पीएम मोदी के प्रेस कांफ्रेस में शामिल होने की सहमति प्रदान करने को अमेरिका के शीर्ष अधिकारी जॉन किर्बी ने ‘बड़ी बात’ बताया है। उन्होंने कहा, “हम इस बात के शुक्रगुज़ार हैं कि पीएम मोदी अपने दौरे के आख़िरी पड़ाव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। हम मानते हैं कि ये काफ़ी अहम है क्योंकि हम इस बात पर ख़ुश हैं कि वह भी इसे अहम मानते हैं।”

जान किर्बी ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी पत्रकार और एक भारतीय पत्रकार एक-एककरके सवाल पूछेंगे।

राजनेताओं, सत्ता प्रमुखों और मंत्री-सांसद प्रेस कांफ्रेंस करते रहे हैं। सरकारी नीतियों, घटना-दुर्घटना आदि पर वे सरकार का पक्ष रखते रहे हैं। प्रधानमंत्री देश-विदेश की महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाओं के साथ ही सरकार की उपलब्धियों पर प्रेस को संबोधित करना आम बात है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने को अंतरराष्ट्रीय मीडिया चटखारे ले रहा है। वहीं व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इसे ‘अहम’ बताया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, पीएम मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद से आज तक सिर्फ़ एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही प्रेस कांफ्रेंस और पत्रकारों के सीधे सवालों से बचते रहे हैं। उन्होंने देश में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित नहीं किया है। मई 2019 में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था लेकिन उन्होंने कभी कोई सवाल नहीं लिया था। मोदी के अब तक पहले से रिकॉर्ड किए गए इंटरव्यू ही आए हैं। नरेंद्र मोदी पत्रकारों के सवालों का आमने-सामने से जवाब देने से बचते रहे हैं। यही वजह है कि वो किसी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होते हैं।

पीएम मोदी का आज वाइट हाउस में भव्य स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर का भी आयोजन किया जाएगा।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments