कांग्रेस महारैली में गरजे राहुल गांधी, कहा: देश की संस्थाओं पर बीजेपी का कब्जा

नई दिल्ली। कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर आज यानि गुरुवार को नागपुर में आयोजित महारैली में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा राजाओं की विचारधारा है, वह किसी की नहीं सुनते हैं। बीजेपी में ऊपर से आदेश आता है जो सभी को मानना पड़ता है। जबकि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं से आवाज आती है और हम उसका सम्मान करते हैं।

राहुल ने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी का एक सांसद उन्हें लोकसभा में मिला। उसने उनसे बात करने की इच्छा जताई। उसके चेहरे पर चिंता थी। उन्होंने कहा कि “मैंने पूछा- सब ठीक है? उसने कहा- नहीं, सब ठीक नहीं है। बीजेपी में रहकर अच्छा नहीं लग रहा। मेरा दिल कांग्रेस में है। बीजेपी में गुलामी चलती है। जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है।“

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। लोगों को लगता है कि यह सत्ता की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा की है।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपके वोट से अलग-अलग संस्थाएं बनती हैं, ये आपकी संस्थाएं हैं। लेकिन बीजेपी सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा कर रही है। आप हिंदुस्तान की सारी यूनिवर्सिटीज को देख लीजिए, सभी वाइस चांसलर आज एक संगठन के हैं, जिनको कुछ नहीं आता। ये वाइस चांसलर अब मेरिट पर नहीं बनते, बल्कि संगठन के लोग वाइस चांसलर बनते हैं। पहले कहा जाता था कि मीडिया लोकतंत्र का रखवाला है। मैं आपसे पूछता हूं- क्या आज देश की मीडिया लोकतंत्र की रक्षा कर रही है?”

वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि पार्टी की विचारधारा कहती है कि देश की जनता की लगाम हिंदुस्तान की जनता के हाथों में होनी चाहिए। क्योंकि कांग्रेस हमेशा जनशक्ति की बात करती है। इसीलिए आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने देश की गरीब जनता के लिए लड़ी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस की विचारधारा देश को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने INDIA गठबंधन को शक्ति दी तो हम ‘न्याय योजना’ लागू करेंगे और देश की महिलाओं को सशक्त करेंगे, ताकि वे पूरे परिवार को मजबूत कर सकें।

आज कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर पार्टी नागपुर में ‘हैं तैयार हम’ महारैली कर रही है। इस अवसर पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराया। रैली में ‘Donate for Desh’ अभियान के लिए राशि देने वाले तीन दानकर्ताओं को खड़गे ने सर्टिफिकेट दिया और पार्टी को मजबूत करने के लिए उनका आभार जताया। पार्टी ने रैली के जरिये 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया है।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments