कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को बनाया गुजरात का कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाटीदार आंदोलन के चर्चित चेहरे हार्दिक पटेल को गुजरात इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। 26 वर्षीय इस युवा की नियुक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी मुहर लगा दी है। आप को बता दें कि पटेल 2019 में पार्टी में शामिल हुए थे।

हालांकि हार्दिक चुनाव नहीं लड़ पाए थे क्योंकि गुजरात हाईकोर्ट ने मेहसाना दंगा मामले में उनको मिली सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। पटेल के खिलाफ देशद्रोह का भी मामला दर्ज है। उनके खिलाफ कई बार गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। और इस सिलसिले में वह जेल भी जा चुके हैं। इस तरह से पटेल के खिलाफ पूरे गुजरात में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उन्होंने 2015 में पाटीदार कोटा आंदोलन का नेतृत्व किया था जिसके बाद सूबे के चर्चित और लोकप्रिय चेहरे के तौर पर वह उभरे थे।

Janchowk
Published by
Janchowk