ट्विटर पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है ‘फॉर्मर टिकैत वर्सेस मोदी डकैत’

ट्विटर पर कल रात ‘#मोदी_कायर_है’ टॉप ट्रेंड कर रहा था। इसे 12 बजे रात तक 7 लाख 19 हजार ट्वीट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर ‘#राकेश_टिकैत_हीरो_है’ ट्रेंड कर रहा था। 

जबकि आज सुबह से ट्विटर पर “#फॉर्मर टिकैत वर्सेस मोदी डकैत” नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। इसे अब तक 1 लाख 36 हजार ट्वीट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर “#मोदी_कायर_है” ट्रेंड कर रहा है। इसे लगभग 25 हजार ट्वीट मिले हैं। 

वहीं चौथे नंबर पर “#राकेश_टिकैत_हीरो_है” ट्रेंड कर रहा है। जबकि नंबर 9 पर जनरल डायर ट्रेंड कर रहा है। वहीं नंबर 12 पर” #गोदी_मीडिया” ट्रेंड पर है। 

जाहिर है सोशल मीडिया ने गोदी मीडिया के गढ़े लाल किले के नैरेटिव को तोड़ दिया है। जो गोदी मीडिया कल देर शाम ग़ाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस की घेरेबंदी पर ‘भाग दंगाई भाग’, ‘लाल किले का हिसाब शुरू’, जैसे हेडलाइंस के साथ ख़बरें चला रहा था। रातों-रात बदले हालात के बाद उसे सांप सूंघ गया है। 

इस किसान आंदोलन में मीडिया की भूमिका शुरू से ही नकरात्मक रही है। इसीलिए किसान यूनियन के नेताओं ने गोदी मीडिया से बराबर की दूरी बनाकर रखी थी। 

वहीं आज हरियाणा के जींद में खाप पंचायत बुलाई गई है। टिकरी बॉर्डर पर भी कल रातों रात हजारों किसानों के पहुंचने की सूचना है। 

Janchowk
Published by
Janchowk