जम्मू-कश्मीर: शौर्य चक्र विजेता को घर खाली करने का नोटिस

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी को परास्त करने वाले एक शौर्य चक्र विजेता युवक के सर से अब छत छीनने की कोशिश की जा रही है। 19 वर्षीय शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता को सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया है। ये शौर्य चक्र विजेता सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रह रहा है। 2017 में एक आतंकवादी हमले में अपने पिता को खोने के बाद उन्हें शौर्च चक्र से नवाजा गया था। शोपियां के नागबल के पूर्व निवासी इरफान रमजान शेख को 2019 में शौर्य चक्र मिला था।

अक्टूबर 2017 में आतंकवादियों ने उनके पिता मोहम्मद रमजान शेख की हत्या कर दी थी, जो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुड़े पूर्व सरपंच थे। उस समय, 14 वर्षीय इरफान ने एक उग्रवादी पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अगले दिन भीड़ ने उनके घर में आग लगा दी थी। इरफान को उनकी बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से नवाजा गया और परिवार शहर के बाहरी इलाके में दो कमरे के आवास में रहने चला गया।

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, इरफ़ान ने कहा, “मुझसे वादा किया गया था कि मेरी शिक्षा मुफ्त होगी और मुझे मानसबल के सैनिक स्कूल में प्रवेश दिया गया था।” उसने 2022 में 12वीं की पढ़ाई पूरी की और शुक्रवार को सीयूईटी की परीक्षा दी। उन्होंने कहा, “अब, मुझे इन सभी वर्षों के लिए अपने स्कूल की फीस का भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है, जो कि 1.2 लाख रुपये है और मेरे घर पर एक नोटिस चिपका हुआ है, जिसमें मुझे घर छोड़ने के लिए कहा गया है।”

मई के अंतिम सप्ताह में उनके दरवाजे पर एक नोटिस चिपकाया गया जिसमें उनकी मां का नाम लिखा है। नोटिस में लिखा है कि “आप बिना किसी अधिकार/निर्देश के लंबे समय से अनुसूचित परिसर में अनधिकृत कब्जे में हैं। किसी भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा आपके पक्ष में कोई आवंटन आदेश जारी नहीं किया गया है।”

इसमें यह भी कहा गया है कि परिवार को आवंटन पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। इरफान ने कहा कि जिस समय वे इस घर में आए थे, उनकी सुरक्षा को देखते हुए किसी ने भी उनसे अधिकार पत्र नहीं मांगा। “इतने समय के बाद, मुझे नहीं पता कि सबूत कैसे दिखाना है। हम यहां इसलिए आए क्योंकि हमारा घर जला दिया गया था और हमारे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी।”

उनकी मां जम्मू-कश्मीर के सेरीकल्चर डिपार्टमेंट में हेल्पर के तौर पर काम करती हैं।

Janchowk
Published by
Janchowk