दिल्ली पुलिस के विरोध के बावजूद मनदीप पुनिया को मिली जमानत

गिरफ्तारी के बाद आज चौथे दिन आखिरकार पत्रकार मनदीप पुनिया को रोहिणी सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई। मनदीप को 25 हजार के निजी मुचलके पर कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी गई है। हालांकि कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने मनदीप की जमानत याचिका का मजबूती से विरोध किया और कहा कि उसके खिलाफ़ गंभीर आरोप हैं। बता दें कि मनदीप पुनिया के खिलाफ पुलिस ने कैप्टन राजकुमार को प्रदर्शन साइट की ओर धक्का देने का आरोप लगाया था।

बता दें कि 30 जनवरी की रात सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन की रिपोर्टिंग करते वक़्त दिल्ली पुलिस पत्रकार मनदीप पुनिया और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके अलीपुर थाने ले गई थी। अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां धर्मेंद्र सिंह को तो जमानत मिल गई थी, लेकिन मनदीप पुनिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मनदीप पर FIR 52/21 के तहत आईपीसी की धारा 186, 332, 353 में केस दर्ज किया गया था।

Janchowk
Published by
Janchowk