मणिपुर की बीजेपी सरकार अल्पमत में, चार मंत्रियों का इस्तीफा और तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ा

नई दिल्ली। मणिपुर की बीजेपी सरकार अल्पमत में आ गयी है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर वाई जॉयकुमार सिंह समेत नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार मंत्रियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा देने वाले दूसरे मंत्रियों में ट्राइबल एंड हिल्स एरिया डेवलपमेंट मंत्री एन कायिशी, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट मिनिस्टर लेटपाओ हाओकिप और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एल जयंत कुमार सिंह शामिल हैं।

आपको बता दें कि जॉय कुमार के पास वित्त मंत्रालय भी था।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को अलग से लिखे गए पत्र में इन तीनों मंत्रियों ने कहा है कि “मैं आपको जानकारी देना चाहता हूं कि मैंने आपके नेतृत्व में चलने वाली बीजेपी सरकार की कैबिनेट मिनिस्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।”

इसके साथ ही बीजेपी को एक और झटका लगा है। उसके तीन विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इनके नाम हैं एस सुभाष चंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेनदाई। इस तरह से अब 60 विधायकों की संख्या वाली मणिपुर असेंबली में बीजेपी के पास केवल 18 विधायकों का समर्थन है।

इस बीच, जॉयकुमार सिंह ने कहा है कि “हम लोगों ने आधिकारिक इस्तीफा पत्र को मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।”

(पीटीआई से कुछ इनपुट लिए गए हैं।)

Janchowk
Published by
Janchowk