पीएम मोदी को ‘भारत माता की जय’ नहीं ‘अडानी की जय’ कहना चाहिए: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को राजस्थान में चुनावी दौरा पर थे। इस दौरान वह दौसा जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते समय उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया और राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ‘भारत माता की जय’ कहते हैं, उन्हें तो ‘अडानी की जय’ कहना चाहिए, क्योंकि वे काम तो सिर्फ उनका करते हैं। आपकी जेब से निकाले गए पैसों से अडानी जैसे उद्योगपतियों के 14 लाख करोड़ रुपए माफ हो जाते हैं। इसमें नुकसान सिर्फ आपका है। ये साफ है कि- नरेंद्र मोदी जाति जनगणना नहीं कर सकते, क्योंकि वे अडानी के लिए काम करते हैं। ये काम सिर्फ कांग्रेस कर सकती है।

उन्होंने पीएम मोदी द्वारा खुद को पिछड़ा बताने पर तंज किया कि “मोदी जी कहते हैं- देश में कोई जाति नहीं है, केवल गरीब हैं। जब पिछड़ों को रोजगार नहीं मिलता, जब दलितों को पीटा जाता है, जब आदिवासियों का अपमान होता है-तब आपने नहीं कहा कि जाति नहीं है। लेकिन जब हमने जाति जनगणना की बात की, उस दिन से देश में सिर्फ गरीब हैं और नरेंद्र मोदी जी एक अकेले ओबीसी हैं।“

उन्होंने आपराधिक छवि वाले नेताओं की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने विधायक गिर्राज मलिंगा को टिकट नहीं दिया। हमने कहा कि ऐसे आदमी को हम कतई टिकट नहीं देंगे। भाजपा ने उसे तुरंत टिकट दे दिया, क्योंकि ये उनकी सोच है। हक देने की बात आती है तो कोई जाति नहीं है, लड़ाने की बात आई है तो जातियां पैदा हो जाती हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कामों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जनता से एक रुपया भी नहीं लिया। लेकिन वहीं मध्य प्रदेश में BJP सरकार ने अस्पतालों का निजीकरण कर दिया है, आपसे लाखों रुपए वसूले जाते हैं। हमारी योजनाओं का लगभग 50% पैसा ओबीसी वर्ग के लोगों के पास जाता है, लेकिन मोदी सरकार में ओबीसी वर्ग को कुछ नहीं मिलता।

राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार की जनता के प्रति उदासीनता का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड के समय लोग मर रहे थे, दवा और ऑक्सीजन की कमी थी। आंखों के सामने लाशें पड़ी थी और पीएम मोदी कह रहे थे- थाली बजाओ। मां गंगा के किनारे लाखों लोगों की लाशें दिखीं, लेकिन टीवी वालों ने नहीं दिखाया। इसलिए उनकी बातों में मत आइए। राजस्थान में किसानों, गरीबों और छोटे व्यापारियों की सरकार बनाइए।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

Janchowk
Published by
Janchowk