हरियाणा के खेदड़ में पुलिस का भयंकर लाठीचार्ज, कई किसान गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली। हरियाणा के खेदड़ में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है जिसमें एक किसान की मौत बतायी जा रही है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि ये किसान पिछले 90 दिनों से धरने पर बैठे थे। लेकिन प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली। बताया जा रहा है कि इलाके से सरकार में एक मंत्री भी हैं लेकिन उन्होंने किसानों के इस आंदोलन का संज्ञान ही नहीं लिया। लोगों का कहना है कि राज्यमंत्री अनूप धानक अगर एक बार भी किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन लेते तो इस बड़ी घटना से बचा जा सकता है।

लेकिन लगता है कि हरियाणा की सरकार ने अब निरंकुशता का रास्ता अख्तियार कर लिया है।

Janchowk
Published by
Janchowk