डीयू के पीजी मेन्स हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी, छात्रों के साथ किया लंच

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में पोस्ट ग्रेजुएट मेन्स हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने वहां छात्रों से बातचीत की। खुद राहुल डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने अमेरिका जाने से पहले एक साल के लिए सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ाई की थी। राहुल आज सेंट स्टीफेंस कॉलेज के हॉस्टल पहुंचे और पुराने दिनों की याद ताजा की। वहां उन्होंने छात्रों के साथ खाना भी खाया। वह दोपहर 2 बजे के बाद कैंपस पहुंचे और वहां एक घंटा बिताया।

राहुल से मिलने वाले छात्रों में से एक देवेश कुमार जो कि आर्ट्स फैक्ल्टी में पीएचडी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी हमारे हॉस्टल आए और हमारे साथ दोपहर का खाना खाया। हमने रोजगार और बेरोजगारी से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ उन मुद्दों पर भी चर्चा की, जिनका हम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सामना कर रहे हैं।”

 इससे पहले पिछले महीने राहुल गांधी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस के पास मुखर्जी नगर में संघ लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत की थी।

Janchowk
Published by
Janchowk