राजस्थान चुनाव: शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान दर्ज

नई दिल्ली। राजस्थान में नई विधानसभा के सदस्यों को चुनने के लिए आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुए। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा। लेकिन शाम 5 बजे तक 68.24% मतदान दर्ज किया गया। परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 2018 के चुनावों की तरह अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए एक सीट- भरतपुर- छोड़ दी है।

राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर 5.25 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया गया है। मतदाता 1,862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

चुनाव आयोग ने सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। राज्य भर में 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। 51,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा। 

अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, पाली और उदयपुर जिलों के मतदान केंद्रों पर दो लोगों-एक उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट और एक बुजुर्ग मतदाता- की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 55.63 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि मतदान के पहले दो घंटों में लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और सुबह 11 बजे तक यह आंकड़ा लगभग 25 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक हो गया।

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है। लोग खुशी से वोट कर रहे हैं। कांग्रेस ने जिस तरह का काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे भारी उत्साह है। कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधन से लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बनी हुई है। कांग्रेस सरकार बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी।” 

बीजेपी सांसद एवं विधानसभा प्रत्याशी दिया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में वोट डालने के बाद कहा, मैंने आज लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और राजस्थान की प्रगति के लिए मतदान किया।आप भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट पर वोट डालने के बाद कहा कि अंडर करंट चल रहा है। हमने जो गारंटी दी थी जो कानून बनाए थी, जो स्कीमें थी उस पर मुहर लगेगी। इस पर सवाल पूछे जाने पर कि वसुंधरा राजे ने वोट डालने से पहले पूजा की तो उन्होंने कहा, पूजा पाठ तो सभी करते हैं लेकिन जो माहौल है उसके आधार पर कह सकता हूं कि सरकार हमारी बनेगी।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

Janchowk
Published by
Janchowk