एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज को चार दिन की जमानत

नई दिल्ली। एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज को बांबे हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। हालांकि यह जमानत केवल चार दिनों के लिए ही बतायी जा रही है। दरअसल सुधा भारद्वाज के पिता का निधन हो गया है। उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने बांबे हाईकोर्ट में अपील की थी। जिसकी सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने 17 अगस्त से लेकर 20 अगस्त यानी तीन दिनों के लिए जमानत दी है।

गौरलतब है कि भीमा कोरेगांव वाले मामले में सुधा भारद्वाज समेत कई बुद्धिजीवियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से कुछ को तो जमानत मिल गयी थी लेकिन कुछ अभी भी जेल में हैं। सुधा भारद्वाज इस समय महाराष्ट्र की एक जेल में बंद हैं।

Janchowk
Published by
Janchowk