तन्मय के तीर

प्रधानमंत्री मोदी आज देश में कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस वैक्सीन का तीसरा ट्रायल जो कुछ चुनिंदा लोगों पर होना चाहिए था वहां न होकर सीधे जनता पर हो रहा है। अब यह कितनी कारगर होगी और कितनी फेल यह टीकाकरण के नतीजे के बाद ही पता चलेगा। इससे पहले भोपाल में इस वैक्सीन को दिए जाने के बाद एक शख्स की मौत हो गयी थी। हालांकि कंपनी का दावा था कि यह मौत वैक्सीन के चलते नहीं बल्कि किन्हीं और वजहों से हुई थी। आपको बता दें कि इस महामारी ने देश में अब तक डेढ़ लाख लोगों की जान ले ली है। तन्मय त्यागी अपने तीर आज इसी टीकाकरण की शुरुआत पर चलाए हैं।

तन्मय त्यागी
Published by
तन्मय त्यागी