ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल भ्रष्टाचारियों को बीजेपी में शामिल करने के लिए किया गया: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीबीआई और ईडी के छापे ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है। केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में ऐसा कहा। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ‘जब बीजेपी का शासन खत्म होगा, तब देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते रहे हैं कि ईडी और सीबीआई ने भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर ला दिया है। जबकि सच यह है कि ईडी और सीबीआई ने सभी भ्रष्टाचारियों को एक पार्टी में ला दिया है, और वह है उनकी पार्टी बीजेपी।’

वे मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र कर रहे थे, जहां एक नए भवन का उद्घाटन किया गया था। विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि, ‘सभी भ्रष्ट चेहरे एक साथ एक मंच पर आ रहे हैं। क्योंकि बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ रही है।’

70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के आठ विधायकों के बाद केजरीवाल ने बुधवार को विश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि ‘हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, इसलिए हम विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं और बीजेपी विधायकों को बोलने का मौका दिया। हम आलोचना का स्वागत करते हैं, लेकिन अगर बीजेपी विधायक केवल लड़ते हैं और हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश करते हैं, तो 2025 की कौन कहे, वे 2050 का विधानसभा चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि उनके विधायकों को सीबीआई और ईडी के छापे मारने की धमकी दी गई है और 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश भी की गई है, लेकिन हमारे विधायकों को तोड़ नहीं पाये। उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि ‘आप में से प्रत्येक एक रत्न है। डरो मत,भले कोई जेल जाए, मैं तुम्हारे परिवार की देखभाल करूंगा।’

इस दौरान बीजेपी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सरकार के पास भले ही सदन में बहुमत हो, लेकिन उसने लोगों का भरोसा खो दिया है। विश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा और जनता की समस्याओं की उपेक्षा का मतलब है कि लोगों का इस सरकार पर कोई भरोसा नहीं है।

‘शराब घोटाले के कारण दिल्ली के खजाने से हजारों करोड़ों रुपये लूटे गए। दिल्ली को साफ पानी देने के बजाय दिल्ली की जनता को जल बोर्ड घोटाले से ठगा गया। केजरीवाल सरकार ने जनता के भरोसे को जबरदस्त ठेस पहुंचाई है।’

(कुमुद प्रसाद जनचौक में कॉपी एडिटर हैं।)

कुमुद प्रसाद
Published by
कुमुद प्रसाद